फोरेस्ट की जमीन पर कब्जे की जंग के बाद पुलिस ने जमीन को कराया मुक्त

liyaquat Ali
1 Min Read

Bharatpur News : बयाना पुलिस ( Bayana Police) वृत क्षेत्र के थाना गढीबाजना इलाके में वनविभाग की बेशकीमती जमीन पर कब्जा जमाने के प्रयास में शनिवार को तीन गांवों के दो पक्षों के बीच हुई लाठी-भाटा जंग और फायरिंग( Lathi-batha-fairing) की वारदात के  बाद हरकत में आई पुलिस(Police) ने वारदात स्थल पर अपना डेरा डाल दिया है।

रविवार को पुन: मौके पर पहुंचे भरतपुर(Bharatpur) के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश खीचीं (Additional District Superintendent of Police Suresh Khichi) और बयाना उपाधीक्षक चेतराम सेवदा(Bayanadeputy superintendent chetram sevada) ने सड़क के दोनों ओर स्थित  सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमणों को हटवाकर  जमीन को वन विभाग (Forest department)के सुपुर्द किया है।

यह बेशकीमती जमीन रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र (Reserve Forest Area)के अंतर्गत वन विभाग की बताई है। जो पुलिस  थाना गढीबाजना से थोड़ी ही दूरी पर तांतपुर रोड के दोनों ओर स्थित है।  इस जमीन पर कुछ खनन माफियाओं और अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था।

थानाधिकारी कैलाशचंद बैरवा()SHO Kailash Bairwa) ने बताया कि शनिवार को हुई लाठीभाटा जंग और फायरिंग के बाद पुलिस की ओर से गांव परौआ, मन्नापुरा तथा झिरका के 21 नामजद व 70-80 अन्य लोगों के खिलाफ  विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *