व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया 

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

भरतपुर (राजेन्द्र शर्मा जती)। सेवर थाना पुलिस ने अवैध हथियार से फायर कर जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर चार आरोपियों को  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर  देवेन्द्र विश्नोई द्वारा अपराधों की रोकथाम व मुलजिमांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर  वंदिता राणा आई0पी0एस  व सहायक पुलिस अधीक्षक  बृजेश ज्योति उपाध्याय आई0पी0एस वृत ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी  अरूण चौधरी पु0नि0 के नेतृत्व में  25 दिसम्बर 2021 की रात्रि 10 बजे टैक्नलौजी पार्क के सामने, हत्या के प्रयास की नियत से घर में घुस कर फायर करने के बाद मौके से फरार हुए चार आरोपी  सचिन पुत्र नारायणसिंह जाति जाट निवासी सर्वोदय नगर थाना उघोगनगर,  बादल पुत्र सत्यवीरसिंह जाति जाट निवासी जघीना थाना उघोगनगर,  राहुल पुत्र जगदीश जाति जाट निवासी उंचा नगला थाना चिकसाना व  राजन पुत्र बच्चनसिंह जाति जाट निवासी फाटक नम्बर 38 रोको रोड इन्डट्री एरिया थाना उघोग नगर को किया गिरफतार।

एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 26 दिसम्बर 2021 को  नवल किशोर पुत्र  प्रहलादसिंह जाति जाटव निवासी नगला तेरहिया मोड टैक्नलौजी पार्क के सामने थाना सेवर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि  25 दिसम्बर 2021 की रात्रि करीब 10 बजे मैं अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था तो सचिन, देवेन्द्र, राहुल, राजन, बादल एक राय होकर हथियारों से लैस होकर दो बाईकों से आये और घर में घुस कर सचिन ने उंची आवाज देकर जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली गिलोंच करने लगे मैंने घर की लाईट जलाई और मेरे घर के सामने रोड लाईट के प्रकाश में सचिन व उसके साथियों को पहचान लिया। सचिन तथा उसके साथियों ने अवैध हथियारों से मारने की नीयत से फायरिंग की जो बहार खडी मेरी ब्रीजा गाडी में लगे।

जिस पर प्रार्थी ने अपनी कार के आगे जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। आरोपी घटना के बाद मोटरसाईकिलों से मौके फरार हो गये थे उक्त संबंध में थाने पर मु0न0 633/21 धारा 147, 148, 307, 452 आईपीसी व 3 एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान सहायक पुलिस अधीक्षक   बृजेश ज्योति उपाध्याय आई0पी0एस वृत ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है आरोपियों की गिरफतारी हेतु थानाधिकारी थाना सेवर   अरूण कुमार पु0नि0 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।

गठित टीम द्वारा आज   27 दिसम्बर 2021 को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त पॉंवर बाईक अपाची को जप्त किया गया है तथा आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.