पुलिस के हत्थे चढ़े सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

भरतपुर (राजेन्द्र जती)। थाना अटलबंद पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने बताया कि शहर में बढती नकबजनी एवं सूने मकानांे में हो रही चोरी तथा लूट की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुये एवं शहर मे बढती आपराधिक गतिविधियांे हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुरेश खींची व सीओ शहर हवासिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी अटलबन्द कमलेश मीणा, हैड कानिस्टेबिल ताराचन्द, व कानिस्टेबिल जगदीशसिंह
की एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर लग रहे अभय कमान्ड कन्ट्रोल की सीसीटीवी फुटेज व मुखविरों की सहायता से शहर में हो रही नकबजनी की घटनाओ को अंजाम देने वालों को चिन्हित कर टीम ने उनकी गिरफतारी के प्रयास प्रारम्भ किये। 4 व 5 अ्रगस्त की रात्रि को स्टेडियम के सामने जसवन्तनगर के पवन शर्मा के सूने मकान में हुई  ।


नकबजनी व चोरी के आरोपी कुरवान पुत्र रज्जव तेली मुसलमान उम्र 25 साल निवासी बडवाली गली बारह बीघा मस्जिद के पास शाहगंज आगरा को रक्षा बंधन के दिन गिरफतार कर आरोपी से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपी ने शहर मे नकबजनी व चोरी की घटना को करना स्वीकार करते हुये अपने साथी सैन्की पुत्र रमाकान्त जाति बाढई उम्र 20 साल निवासी इरादत नगर आगरा व परशु पुत्र सोरन जाति कोली निवासी इरादत नगर आगरा के साथ मिलकर नकबजनी एवं चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है।

आरोपी कुरवान को न्यायालय मे पुलिस कस्टडी में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी से शहर मंे की गई अन्य बारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।


सभी आरोपी कुरवान की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन-प्रो यूपी-80 सीयू-4577पर बैठकर शांय करीब 7-8 बजे आगरा से चलकर भरतपुर मंे आ जाते थे। और सूने मकानों की रैकी कर रात्रि को बारदात को अंजाम देते थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *