पीएनबी बैंक की अंचल प्रबंधक राजस्थान का भरतपुर दौरा

liyaquat Ali
6 Min Read

भरतपुर राजेन्द्र जती । पीएनबी बैंक राजस्थान  अंचल की अंचल प्रबंधक श्रीमती विभा एरन ने आज भरतपुर का दौरा किया। श्रीमती  एरन में हाल ही में दिनांक 23.04 .2018 को PNB के राजस्थान जोन में अंचल प्रबंधक के पद पर कार्य ग्रहण किया है तथा इनका भरतपुर मंडल में प्रथम दौरा है ।

 

इस दौरान पीएनबी के मंडल कार्यालय भरतपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रीमती एरन ने बताया कि पीएनबी देश का सबसे बड़ा एवं सबसे अधिक मजबूत राष्ट्रीयकृत बैंक है। यह देश का प्रथम स्वदेशी बैंक है जिसने सफलतापूर्वक 124 वर्षों की यात्रा पूर्ण की है इस विदेशी बैंक के संस्थापक महान देशभक्त एवं स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय लाला हर किशन लाल एवं सरदार दयाल सिंह मजीठिया रहे हैं जिन्होंने स्वदेशी भावना के साथ इस बैंक की स्थापना की है इस दौरान बैंक ने 2 विश्व युद्ध 1930 की भयंकर मंदी एवं वर्ष 1947 में भारत के विभाजन जैसी संकटपूर्ण स्थिति का भी बखूबी सामना किया है तथा अपने ग्राहकों को बिना किसी बाधा के सेवा प्रदान की है श्रीमती एरन ने बताया कि बैंक ने अपने सम्माननीय ग्राहकों के सहयोग से 11 लाख करोड़ के वैश्विक ग्लोबल व्यवसायिक स्तर को पार किया है तथा 10 लाख करोड़ के घरेलू डोमेस्टिक व्यवसायिक स्तर को पार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है वर्ष 2017 18 में बैंक की घरेलू जमाव में लगभग 8% की वृद्धि दर्ज की गई है बैंक की कुल जमाओं में बचत एवं चालू जमाओं का भाग 44% है जो कि बैंक की सुदृढ़ता का प्रतीक है बैंक ने गत वित्त वर्ष के दौरान एक करोड़ नए ग्राहकों को जोड़ा है गत वित्तवर्ष में बैंक की बचत जमा में वर्ष 2016 17 के स्तर से 8700 करोड़ की वृद्धि हुई है बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में रिजर्व एवं सर प्लस हैं जो किसी भी अनियंत्रित स्थिति अनवांटेड सिचुएशन का सामना करने में सक्षम है आज संपूर्ण भारत में पीएनबी की 7000 से अधिक शाखाएं कार्यरत हैं तथा लगभग 10000 ATM संचालित हैं SBI के बाद PNB ही ऐसी बैंक है जिसकी शाखाएं देश के प्रत्येक कोने में अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रही हैं श्रीमती एरन ने कहा राजस्थान में PNB की 500 से अधिक शाखाएं कार्य कर रही है अंचल प्रबंधक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दोनों इतनी बीमा योजनाएं आमजन के लिए बहुत अच्छी एवं बहुत सस्ती है हमने सभी खाताधारकों को इस योजना में जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है इन योजनाओं की प्रीमियम क्रमशः ₹12 व 330 प्रतिवर्ष है इस वर्ष बैंक द्वारा किसानों को इन्वेस्टमेंट क्रेडिट उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जाएगा ।एक सवाल के जवाब में श्रीमती एरन ने कहा कि उन्होंने अभी कुछ दिन पूर्व ही कार्य ग्रहण किया है उनकी प्राथमिकताओं में इस वर्ष नया खाता खोलने की प्रक्रिया को और सरल बनाना एवं जल्दी खाता खोलना होगा उसके लिए टैब बैंकिंग के द्वारा आधार सीडिंग से लिंक करके तुरंत ग्राहकों के निवास पर ही नए खाते खोले जा सकेंगे इस प्रकार हम अधिक से अधिक नए ग्राहकों को बैंक के साथ जुड़ेंगे इन पेड़ों की वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ऋणों की वसूली के लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर वर्टिकल बनाए गए हैं जिससे वसूली कार्यों में तेजी आएगी नए ऋणों के बारे में पूछे जाने पर श्रीमती एवं ने कहा कि हमारा फोकस एमएसएमई वह रिटेल रेणु पर अधिक होगा इस अवसर पर भरतपुर मंडल के मंडल प्रमुख वह बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद थे आज आज के दौरे के दौरान श्रीमती एरन ने बैंक के प्रीमियम ग्राहकों के साथ बैठक की ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया 30 बड़ी शाखाओं के शाखा प्रबंधकों के साथ व्यवसाय समीक्षा बैठक की एनपीए ऋण ओके एकमुश्त निपटान कैंप के साथ 7 सामाजिक सरोकार गतिविधि के अंतर्गत आनंद धाम वृद्ध आश्रम मथुरा रोड भरतपुर में कूल्हों का दान किया अंत में अंचल प्रबंधक ने होटल ओम कॉन्प्लेक्स में PNB के सभी स्टाफ सदस्यों की टाउन हॉल बैठक में स्टाफ को संबोधित किया तथा बैंक की वर्तमान प्राथमिकताओं से अवगत करवाया स्टाफ को दिए गए अपने प्रेरणादाई संदेश में अंचल प्रबंधक ने सभी स्टाफ को टीम भावना से कार्य करते हुए लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान किया स्टाफ सदस्य चाहे किसी भी पद पर कार्यरत क्यों ना हो प्रत्येक सदस्य का बैंक के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान होता है

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *