पीएम मोदी की होगी भरतपुर में सभा,जुटी भाजपा तैयारी में

 

भरतपुर(राजेन्द्र जती ) । भाजपा के स्टार प्रचारक एवं प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 28 नबम्बर को भरतपुर आयेंगे जहां वे चुनावी  सभा को सम्बोधित करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक भी हो चुकीहैं।

यूपी के मंत्री एवम प्रभारी महेन्द्र सिंह व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप राजावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां दी गई हैं। नुमाइश मेला  परिसर स्टेडियम में होने वाली जनसभा में 2 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया हैं। जिसमें भाजपा उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे वहीं भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे ।