प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन किले में किया पौधारोपण

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती ।। शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित हो रहे 3 दिवसीय संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन रविवार को किले में पौधारोपण किया गया। सम्भागीय आयुक्त और इस आयोजन के संयोजक सांवरमल वर्मा, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, एडीएम सिटी रघुनाथ खटीक, नगर निगम आयुक्त कमलराम मीना, स्काउट गाइड व प्रशिक्षणार्थियों ने पौधारोपण किया।

सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि प्रकति की सुदंरता एवं संरक्षण के लिए प्रत्येक आदमी को वृक्षारोपण करना चाहिए।
इससे पूर्व प्रातः 6 बजे गांधीवादी विचारक मनोज ठाकरे ने रेडक्रास सर्किल स्थित हरिजन बस्ती में वैदिक, जैन, बौद्ध, मुस्लिम, सिख, ईसाई, एकादश व्रत सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया और धर्म वो एक ही सच्चा जगत को प्यार देवे हम भजन का वाचन किया। इसके पश्चात सभी ने किला की परिक्रमा कर श्रमदान किया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.