पेयजल व विद्युत सप्लाई के कार्यों में गति लायें – डाॅ. गर्ग

Reporters Dainik Reporters
8 Min Read

Bharatpur /राजेन्द्र शर्मा । चिकत्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पेयजल, विद्युत सप्लाई , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं सहकारी बैंक द्वारा ऋण वितरण प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये निर्देश दिये कि सभी विभाग निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें विशेषरूप से पेयजल संबंधी कार्यों को आगामी 15 दिवस में आवशयक रूप से पूरे करें ताकि क्षेत्रवासियों को समय पर पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।

डाॅ. गर्ग ने पेयजल उपलब्धता के संबंध में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नलकूपों के कार्य को आगामी 15 दिवस में पूरे करें और उनपर विद्युत सप्लाई के लिये जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क रखें। उन्होंने कहा कि विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं को चाहिये कि वे क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण करें और खराब हैण्डपम्पों की सूची तैयार कर उनकी मरम्मत करायें। उन्होंने कहा कि भरतपुर जिले के जिन क्षेत्रों में भूजल स्तर 200 फीट से अधिक नीचे है उनमें हैण्डपम्पों के स्थान पर नलकूप लगवाने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवायें। उन्होंने कहा कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिये स्वीकृत 50 सोलर पम्पों को लगाने के लिये निविदाऐं जारी करें ताकि समय पर कार्य पूरा हो सके।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि शहर की आनन्द नगर व तिलक नगर जैसी काॅलोनियां जहाॅ पेयजल दबाव काफी कम है उनमें प्लास्टिक की टंकियां लगवायें। इसी प्रकार भांडोर खुर्द , भांडोर कला, नगला सह आदि गाॅवों में भी प्लास्टिक की टंकी लगवायें जिससे ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। जलजीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुये डाॅ. गर्ग ने कहा कि जिन गाॅवों के लिये निविदाऐं जारी हो चुकी हैं उनमें पेयजल संबंधी कार्य शीघ्र प्रारम्भ करायें। चम्बल पेयजल योजना प्रगति समीक्षा के दौरान डाॅ. गर्ग ने निर्देश दिये कि भूमिगत पाईपलाईन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत के कार्य में गति लायें।

डाॅ. गर्ग ने जिले में विद्युत सप्लाई के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि गाॅवों में सिंगल फेस की विद्युत सप्लाई कम से कम 22 घंटे आवशयक रूप से करें और पाॅवर ग्रिड को मजबूत करने के लिये शीघ्र कार्यवाही प्रारम्भ करें जिससे समय पर किसानों को दो फेज में दिन के समय सिंचाई के लिये विद्युत सप्लाई मिल सके। उन्होंने आबादी क्षेत्र में मकानों के उपर से गुजर रही विद्युत लाईनों को भूमिगत करने के लिये कार्ययोजना तैयार करने और जले हुये ट्रांसफार्मरों को समय पर बदलने के निर्देश दिये।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के बारे में प्रगति की समीक्षा करते हुये डाॅ. गर्ग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि टीकाकरण के कार्य में गति लायें । उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व आरबीएम चिकित्सालय में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि चिकित्सालय में पर्याप्त बैड तैयार रखें । उन्होंने मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य को निर्देश दिये कि आरबीएम चिकित्सालय में शुरू होने वाले चार सुपर स्पेसलिस्ट सेवाओं के लिये आवशयक संसाधन उपलब्ध करायें। बैठक में भरतपुर सहकारी बैंक द्वारा किसानों को वितरित किये जा रहे ऋण एवं नरेगा कार्यों की भी प्रगति की जानकारी ली।

इस बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के के गोयल, नगर निगम के आयुक्त राजेश गोयल, उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ रजत श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कप्तान सिंह , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जिज्ञासा साहनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

आरबीएम के लिये चार हजार चादरें व 50 व्हील चेयर दी दान में  प्रतिदिन अलग-अलग रंग की चादरें बिछाई जायेंगी वार्डों में आरबीएम चिकित्सालय के वार्डों में बैडों पर अलग-अलग रंग की प्रतिदिन चादरें बिछाने के लिये शहर के दानदाताओं ने चार हजार चादरें व 50 व्हील चेयर दान में दी हैं । दान देने वाले भामाशाहों का आरबीएम चिकित्सालय में आयोजित सादा समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग सम्मान करते हुये कहा कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सहभागी बनने के लिये शहर के अन्य भामाशाहों को भी आगे आकर सहयोग करना चाहिये।

आरबीएम चिकित्सालय के लिये ओम इन्ड्रस्टीज के कृष्ण कुमार अग्रवाल, हरी इन्ड्रस्टीज की श्रीमति रजनी अग्रवाल, बीआर ऑयल मिल के प्रेमचंद गोयल द्वारा प्रत्येक ने 500-500 चादरें , श्री सर्राफा व्यापार समिति के राकेश गोयल द्वारा सभी सदस्यों के सहयोग से 900, कुम्हेर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव अग्रवाल द्वारा 800, श्रीमति रिम्पी पुत्री डाॅ. सुभाष गर्ग द्वारा 300, पिक्चर पैलेस के मनोज शर्मा द्वारा 250 एवं जनसहयोग से भी 250 चादरें दान में दी गई हैं जबकि 20 व्हील चेयर कृष्ण कुमार अग्रवाल ,15 राधेशयाम गोयल एवं 15 व्हील चेयर लक्ष्मण गर्ग द्वारा प्रदान की गई। अब तक जिला अस्पताल के लिये दान दाताओं ने करीब 100 व्हील चेयरें दानस्वरूप प्रदान की जा चुकी हैं।

आपसी समन्वय से कार्य करें – डाॅ. गर्ग

आरबीएम चिकित्सालय में अवलोकन के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने नर्सिंग सुपरीडेंट को निर्देश दिये हैं कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि रोगियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इस दृष्टि से संबंधित कर्मचारियों को चाहिये कि वे जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्य अंजाम दें। उन्होंने कहा कि रोगियों के साथ बेहतर व्यवहार रखें और कार्य में लापरवाही करने वाले अधिनस्थ कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्लेसमेंट ऐजेन्सी द्वारा नियमानुसार मानव संसाधन उपलब्ध नहीं कराये जाते हैं तो उसे ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में कोई शिकायत हो तो उसकी जानकारी जिला कलक्टर को दें। इस अवसर पर हिमांशु गुप्ता , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जिज्ञासा साहनी आदि उपस्थित थे।

औषधीयुक्त खिचडी वितरण का किया शुभारंभ

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने हनुमान रसोई द्वारा संचालित औषधीयुक्त खिचडी वितरण का आरबीएम चिकित्सालय में शुभारंभ किया और कहा कि ऐसे कार्यों में समाज के अन्य समृद्व लोगों को भी सहभागी बनना चाहिये। इस अवसर पर पार्षद संजय शुक्ला एवं उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे।

31 हजार रूपये का चैक किया प्रदान

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग को जसवंत नगर निवासी अशोक चाहर ने 31 हजार रूपये का चैक प्रदान किया । इस राशि का उपयोग राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के माध्यम से चिकित्सालय व्यवस्थाओं में किया जायेगा जिस पर डाॅ. गर्ग ने दानदाता चाहर का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.