पीपला कोविड केयर सेन्टर का मंत्री डाॅ. गर्ग ने किया अवलोकन

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/ राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपला द्वारा गांव के विद्यालय में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर का अवलोकन किया। जहां उन्होंने चिकित्सालय प्रभारी को निर्देश दिये कि आउटडोर कोविड केयर सेन्टर से दूर किसी कमरे में संचालित करें।

अवलोकन के दौरान डाॅ. गर्ग ने कोविड रोगियों के लिए तैयार किये गये 10 आॅक्सीजन स्पोटेªड बैडों के बारे में जानकारी ली। जहां चिकित्सालय प्रभारी ने बताया कि कोविड रोगियों के लिए 10 आॅक्सीजन कन्संटेªटर उपलब्ध हैं। जिनमें से 5 कन्संटेªटर लुपिन फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं तथा शेष राज्य सरकार द्वारा भिजवाये गये हैं। इसके अलावा 10 आॅक्सीजन सिलेण्डर एवं आवश्यक दवाईयां भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के आउटडोर में इस भय से रोगी नहीं आ रहे हैं कि कहीं उन्हें कोविड सेन्टर में भर्ती नहीं कर दिया जाये। जिस पर चिकित्सा राज्यमंत्री ने निर्देश दिये कि आउटडोर को विद्यालय के किसी अन्य कक्ष में संचालित किया जाये।

डाॅ. गर्ग ने चिकित्सालय प्रभारी को बताया कि शीघ्र ही चिकित्सालय के लिए एम्बूलेंस उपलब्ध कराई जायेगी जो गंभीर रोगियों को लाने ले जाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि प्रयास यह किया जा रहा है कि इस चिकित्सालय का लाभ आस-पास के एक दर्जन से अधिक गांवों रोगियों को प्राप्त हो जिसके लिए इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। जहां कोविड रोगियों के अलावा सभी रोगों का इलाज हो सकेगा।

इस मौके पर लुपिन फाउण्डेशन ने कोविड केयर सेन्टर के उपयोग के लिए 5 आॅक्सीजन कन्संटेªटर, बाल्टी, बाइपर, डस्टबीन, फेस मास्क, रोगियों के लिए नैपकिन, साबुन, टूथ बु्रश व पेस्ट, सैनेटाइजर, तेल आदि सामग्री चिकित्सा राज्य मंत्री को मुहैया कराई।
इस अवसर पर सरपंच सौदान सिंह, सेवर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश सोगलवाल, नेमसिंह इकरन, मुंशी पहलवान, जगदीश, तुहीराम, रवि पीपला, राजेश, रींकू, लुपिन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ. राजेेेश शर्मा, पुनीत गुप्ता, राजेन्द्र माहुरे आदि उपस्थित थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.