पप्पा का वीडियो हुआ वायरल, सवर्ण समाज के खिलाफ टिप्पणी से आक्रोश

Pappa's video was viral, resentful of comments against the upper caste society

भरतपुर । एससी-एसटी एक्ट में  केन्द्र सरकार द्वारा संशोधित करने की मांग को लेकर भारत बंद के तहत भरतपुर बंद के तहत जाटव जिला महासभा के अध्यक्ष राजकुमार पप्पा का वीडियो वायरल होने से बवाल मच गया। सवर्ण समाज के खिलाफ  की गई टिप्पणी से नाराज सवर्ण समाज के लोगों ने  राजकुमार पप्पा के खिलाफ  प्रदर्शन किया हैं।

https://youtu.be/Vna_DkOHesY

जिसकी इतला मिलते ही पुलिस पहुॅंची तो गुस्साएं युवकों की भीड़ भी मथुरा गेट थाने जा धमकी जहां हेलु जादोन ,अंकित खंडेलवाल ,हिमांशु पण्डित ने संयुक्त एफ आई आर दर्ज कराई हैं। जिसमें  जातिगत वैमनस्यता फैलाने व धार्मिक भावनाओं को वीडियो के माध्यम से फैलाने का आरोप लगाया । मामला बढऩे की आशंका  को देखते पुलिस व प्रशासन सक्रिय हो गया जो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।