Bharatpur News / राजेंद्र शर्मा जत्ती ।भरतपुर में आजकल जलदाय विभाग की ओर से घरों में लगाए गए पानी के मीटरों को चोरी कर ले जाने का गिरोह सक्रिय है शहर के अनेक स्थानों पर मीटर चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं आज ताजा मामला रीको रोड स्थित सूरजमल नगर कॉलोनी का सामने आया है जिसमें एक मकान के बाहर लगे मीटर को दो युवक में से एक युवक चोरी कर ले जा रहा है।
मीटर चोरी करते समय पाइपलाइन टूट जाने से भी बाद में कॉलोनी में पानी भर गया इसके अलावा इन दोनों युवकों ने अन्य घरों के बाहर लगे पानी के मीटरों को भी चोरी किया है। मीटरों को चोरी कर ले जाने का मामला सूरजमल निगम नगर निवासी रवि सक्सेना के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है ।
सीसीटीवी कैमरे में यह दो युवक सड़क पर जा रहे हैं इनमें से एक युवक रुक कर मीटर चोरी कर ले जा रहा है मीटर चोरी की रिपोर्ट कराने कॉलोनी के वासी जब मथुरा गेट थाना पहुंचे तो थाने पर रिपोर्ट नहीं ली गई।
रवि सक्सेना ने बताया कि वे और कॉलोनी के लोग आज पानी के मीटर चोरी की रिपोर्ट कराने मथुरा गेट थाना पुलिस थाना पर गए थे लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कहा कि एसएचओ नहीं है ।
तीन 3 घंटे तक मथुरा गेट थाना पर रुकने के बाद भी उनकी रिपोर्ट नहीं ली गई। इस मामले की शिकायत कॉलोनी के लोगों ने आज भरतपुर में मौजूद स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से भी की है।