पंचायतीराज चुनाव को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur News /राजेंद्र शर्मा जती।। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवम पंचायती राज चुनाव भरतपुर जिला प्रभारी अरूण चतुर्वेदी, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक काशीराम गोदारा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, प्रदेश मंत्री श्रवण ंिसंह बगडी, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी, सह-संयोजक अशोक शेखावत ने कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया।

चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि पंचायतीराज चुनाव में भाजपा का दबदबा रहेगा, कांग्रेस की सरकार बने ढाई साल हो गये, इनकी सरकार में प्रदेश के हालात जंगलराज जैसे बने हुए हंै, हत्यारों व बलात्कारियों के हौसले बुलन्द हैं। मुख्यमंत्री खुद घर से बाहर नही निकलते व मत्रीमण्डल भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं कर पा रहा है।

उन्होंने बताया कि गहलोत सरकार नेे किसानों से सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था जो अभी तक पूरा नही किया और ना ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया, बिजली के बिलांे में बढोतरी करने से आमजन परेशान है।

राज्य सरकार केवल घोषणा करती है, धरातल पर काम नहीं करती। पिछली भाजपा सरकार की जल स्वावलम्बन योजना जिसको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, भामाशाह स्वास्थ्य इत्यादि योजनाओं को बन्द करने का काम इस सरकार ने किया है।

पेंशन, स्कालरशिप, छात्रवृति में कटौती करने का काम भी कांग्रेस सरकार ने किया। इस सरकार में ग्रामीण विकास पूरी तरह ठप है, पंचायतीराज संस्थाओं के लिए फण्ड जारी नहीं किया। यह सरकार केवल घोषणा करने व सत्ता का सुख भोगने वाली सरकार है और आमजन की विरोधी है

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.