जंगल में बकरिया चरा रही एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में भुसावर थाना इलाके के सुक्कू का नगला गांव में आज अपरान्ह वारिश के दौरान जंगल मे बकरिया चरा रही एक महिला की आकाशीय बिजली गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि महिला के साथ साथ एक बकरी ने भी विजली की चपेट में आकर दम तोड़ दिया।

IMG 20210922 WA0029

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुक्कू के नगला गांव की रहने वाली महिला मनीषा जोगी जब जंगल मे बकरिया चरा रही थी तभी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए मनीषा एक बबूल के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई और कुछ ही देर में तेज आवाज के साथ बबूल के पेड़ पर गिरी बिजली की चपेट में मनीषा और उसकी एक बकरी आ गई।

बताया गया कि बिजली गिरने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण जब जंगल में पहुंचे तो देखा की वहां मनीषा और एक बकरी का शव पड़ा हुआ है और बबूल का पेड़ पूरी तरह से जल चुका है।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और ग्राम पंचायत को दी जिस पर पुलिस ब अधिकारियों ने मौके पर पहुँच हालात का जायजा लिया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.