जंगल में बकरिया चरा रही एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत

Tonk / Government Department take advantage of the scheme by submitting the bill by March 31

भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में भुसावर थाना इलाके के सुक्कू का नगला गांव में आज अपरान्ह वारिश के दौरान जंगल मे बकरिया चरा रही एक महिला की आकाशीय बिजली गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि महिला के साथ साथ एक बकरी ने भी विजली की चपेट में आकर दम तोड़ दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जंगल में बकरिया चरा रही एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुक्कू के नगला गांव की रहने वाली महिला मनीषा जोगी जब जंगल मे बकरिया चरा रही थी तभी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए मनीषा एक बबूल के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई और कुछ ही देर में तेज आवाज के साथ बबूल के पेड़ पर गिरी बिजली की चपेट में मनीषा और उसकी एक बकरी आ गई।

बताया गया कि बिजली गिरने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण जब जंगल में पहुंचे तो देखा की वहां मनीषा और एक बकरी का शव पड़ा हुआ है और बबूल का पेड़ पूरी तरह से जल चुका है।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और ग्राम पंचायत को दी जिस पर पुलिस ब अधिकारियों ने मौके पर पहुँच हालात का जायजा लिया।