माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर के 19 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

liyaquat Ali
2 Min Read

 

भरतपुर (राजेन्द्र जती )। माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर के 19 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अपनाघर सेवा समिति महिला एवं पुरूष शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन अपना घर हैल्पलाइन बी-नारायन गेट पर हुआ। जिसका शुभारंम्भ श्रीमती एवं बीएम भारद्वाज के द्वारा किया गया। उक्त रक्तदान शिविर के अन्तर्गत 42 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

रक्तदाताओं के रक्त को आरबीएम हाॅस्पीटल ब्लड़ बैंक की टीम ने ब्लड़ बैंक प्रभारी डा. डागुर द्वारा एकत्रित कर ब्लड़ बैंक में जमा किया गया। इस अवसर पर अपनाघर सेवा समिति एवं अपनाघर हैल्पलाइन के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ शहर के सेवाभावी लोगो ने रक्तदान में भाग लिया।

जिसके अन्तर्गत डा. शीला सिंह, डा. माधुरी भारद्वाज, डा. बीएम भारद्वाज, वीरपाल सिंह, कविता सिह, भागचन्द बसंल, अन्जना बंसल, सार्थक जयसवाल, अरूण शर्मा, सत्यप्रकाश गोयंका, चन्दशेखर गुप्ता, विनोद खण्डेलवाल, गौरव खण्डेलवाल, ललित गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज बंसल, कुसुम अग्रवाल, सिद्धार्थ शर्मा, ओ पी माहेश्वरी, अनिल गुप्ता, अरविन्द कुमार, डा. अशोक शर्मा, एनसी गोयल, संकल्प पीतलिया, श्यामबिहारी सिंघल, संजय पटेल, नवीनप्रताप सिंह, पुलकित गोयल, विवके गुप्ता, उदयभान शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, गारिमा बंसल, ओमप्रकाश गुप्ता, चमन सैनी, अमन, राधे, कात्या गौतम, कृष्णकुमारगर्ग, दीपक सहगल, गुलशन, सुशील शर्मा एवं फूलसिंह फौजदार आदि ने रक्तदान किया।

इसी प्रकार अपनाघर सेवा समिति महिला शाखा के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

डा0 मांगी सिंह के नेतृत्व में एनएम हरवीर सिंह, प्रवीण सिंह, एलएचवी अनीता राजोरिया, एलटी मोहित गर्ग, एएनएम शान्ति शर्मा, देवी, नीतू सिंह, मधु चाहर, मनीष पाल, सुशील कुमार एल.टी एवं शैलेष कुमार 11 सदस्यीय टीम ने सेवासाथियों का एचआईवी, ब्लड़ शुगर, एचवी ब्लड़ ग्रुप आदि जाँचें की गयीं।

इस शिविर में 75 महिला एवं पुरूषों का रक्त जाँच एवं स्वास्थ परीक्षण किया गया तथा 130 का रजिस्ट्रेशन किया जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर आश्रम अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता अग्रवाल, समिति अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंह, श्रीमती शशि सक्सैना, श्रीमती अनीता राजोरिया, श्रीमती मधु गुप्ता आदि उपस्थिति थीं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *