बीएसएनएल नैट कनैक्टविटी नहीं आने से उप डाकघर में कामकाज ठप्प,उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

भरतपुर।( राजेन्द्र जती) उपखण्ड डीग की उपतहसील जनूथर के उपडाकघर में विगत दो माह से ब्राडबैंड बीएसएनएल नैट कनैक्टविटी नहीं आने से कामकाज ठप्प होने से आम उपभोक्ताओं ने समस्या समाधान को लेकर बुधवार को उप डाकघर कार्यालय के समक्ष भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामींणों ने प्रदर्शन किया।इस दौरान गुप्ता ने कहा यदि तीन दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चतकालीन धरना आरंभ किया जावेगा।इस उपडाकघर से दाँतलौठी,नाहरौली,शीशवाडा,गारौली सहित दर्जनों गाँव के उपभोक्ता जुडे हैं जो कोसों दूर से चलकर आते हैं मगर समस्या हल न होने से मायूस लौट जाते हैं.इस दौरान उपभोक्ताओं के डाक पार्सल,डाक प्रपत्रों के आदान-प्रदान,सावधि बीमा सुकन्या समृद्धि योजना,आधार,पैन कार्ड आदि के आहरण वितरण संबंधी अनेक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।वहीं उप डाकपाल जगवीर सिंह का कहना है कि समस्या के बारे में तदर्थ अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन दो चार दिन  कनैक्टविटी सुचारू रहने के बाद आये दिन कनैक्टविटी में व्यवधान बना रहता है जिसके चलते उपभोक्ताओं का विरोध का सामना करना पडता है जिससे डाकघर में भीड का जमाबडा बना रहता है।जब समस्या के बारे में बीएसएनएल एसडीओ विकास राणा से बात की तो समस्या को शीघ्र हल  करने की बात कही जिसके लिए कर्मचारी को भेजा जा रहा है।जमीन के अंदर लाइन में अर्थिंग होने से नैट कनैक्टविटी में अवरोध उत्पन्न हो जाता है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *