ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते अस्पताल का कर्मी गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur/ राजेंद्र शर्मा जती ।भरतपुर में स्थित संभाग के सबसे बड़े आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर आए दिन कोरोना के मरीजों की मृत्यु हो रही है और ऑक्सीजन की मारामारी चल रही है। इसी बीच में आज पुलिस ने एक ट्रॉली पुलर को ढाई हजार में ऑक्सीजन मरीज के परिजनों को उपलब्ध कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

शहर के राजेंद्र नगर निवासी करण सिंह चौधरी नामक लड़का अपनी मां राधा रानी को 2 दिन पहले आरबीएम अस्पताल में लंश(फेफडे) में इंस्पेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के चलते भर्ती कराया था। जिसको की वार्ड के अंदर ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी। इसी बीच में वार्ड में ही ट्रॉली पुलर घूम रहा था जो कि अन्य लोगों को लगी ऑक्सीजन को चेक कर रहा था ।

उसी दौरान राधा रानी महिला ने उससे बातचीत की तो उसने ₹4000 में गैस ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की बात कही। लेकिन महिला के बेटे करण सिंह से ढाई हजार ₹ में सौदा तय हो गया। और रात्रि 12:58 पर ट्रॉली पुलर प्रवेंद्र ने ऑक्सीजन का सिलेंडर लाकर महिला के लगा दिया और चला गया ।

लेकिन अन्य लोगों की हालत को देखते हुए भर्ती महिला के लड़के करण सिंह चौधरी ने इसकी शिकायत हॉस्पिटल प्रशासन से कर डाली। इसी दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंची थी उनके सामने बात आते ही उन्होंने उस बच्चे से उस ट्रॉली

पुलर की पहचान कराई और उसे तुरंत गिरफ्तार करा दिया है। इस मामले को लेकर आरबीएम हॉस्पिटल के पीएमओ की तरफ से लिखित में थाने को शिकायत दी जा रही है और पकड़े गए ट्रॉली पुलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम