भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती। तकनीकी एवं संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को सुजान गंगा नहर में तैरती हुई गंदगी को मषीन द्वारा कराई जा रहे सफाई कार्य का अवलोकन कर निगम के मेयर एवं अधिकारियों को निर्देष दिये कि नहर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगवायें ताकि इसमें गंदगी डालने वालों का पता चल सके और कैमरे लगने के बाद नहर मेें आत्महत्या करने की घटनाओं पर अंकुष लग सकेगा।
डॉ. गर्ग ने अवलोकन के दौरान निगम के अधिकारियों को निर्देष दिये कि नहर में फ्लोटिंग फब्बारे एवं फिल्ट्रेषन के लिये पुरातत्व विभाग द्वारा लगाई जा रही रोक को हटवाने के लिये नई दिल्ली जाकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क कर वास्तविक स्थिति की जानकारी दें ताकि इन कार्यों को प्रारम्भ कराया जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि सुजान गंगा में कचरा डालने वाले लोगों पर पाबन्दी लगाने के लिये जुर्माना राषि वसूल करना प्रारम्भ करें और निगम कर्मियोें द्वारा यदि कचरा डाला जाता है तो उनकी पहचान कर उनके खिलाफ आवष्यक कार्यवाही अमल में लायें।
तकनीकी एवं संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री ने सुजान गंगा के चारों ओर सडक निर्माण के निर्देष देते हुये कहा कि कई स्थानों पर टूटी पुलियाओं का पुर्ननिर्माण भी करायें।
उन्होंने निर्देष दिये कि वे जिला कलक्टर से सम्पर्क कर वास्तविक स्थिति की जानकारी दें ताकि पुरातत्व विभाग से सुजान गंगा के चारों तरफ लोहे की जाली लगाने की स्वीकृति प्राप्त हो सके। अवलोकन के दौरान उनके साथ नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार , उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार , अधिषाषी अभियंता विजय चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
——————–
डॉ. गर्ग ने बाल्मिक समाज के पीडित लोगों से घटना की ली जानकारी
सरकार पीडित परिवारों को देगी पूर्ण सुरक्षा – डॉ. गर्ग
पीडित परिवारों ने घटना की सीबीआई से जॉच कराने की मांग
भरतपुर, । आगरा के अरूण बाल्मिकी की हुई मौत के मामले में भरतपुर निवासी उसके ससुरालीजनों को उत्तर प्रदेष पुलिस द्वारा उत्पीडित किये जाने पर तकनीकी एवं संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पीडित परिवारों के निवास पर जाकर घटना की जानकारी लेने के बाद विष्वास दिलाया कि राज्य सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा देने एवं न्याय दिलाने सहयोग करेगी।
डॉ. गर्ग शनिवार को अनाह गेट निवासी अनिल बाल्मिक के निवास पर पहुॅचे जहॉ उन्होंने पीडित परिवार से घटना की जानकारी लेने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने इसे गम्भीरता से लिया है। उन्होेंने कहा कि राज्य सरकार उनके साथ है तथा बिना वजह उनके साथ उत्तर प्रदेष पुलिस द्वारा की गई मारपीट के मामले में सरकार आवष्यक कार्यवाही करने में सहयोग करेगी। उन्हांेने विष्वास दिलाया कि यदि कानूनी कार्यवाही के दौरान किसी तरह की जरूरत होगी तो सरकार आवष्यक मदद भी प्रदान करेगी।
इस दौरान पीडित परिवार के लोगों ने घटना की जॉच सीबीआई से कराने की मांग की जिस पर तकनीकी एवं संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री ने विष्वास दिलाया कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और उन्हें विष्वास है कि इस दिषा में आवष्यक कदम उठायेगी। डॉ गर्ग को घटना की जानकारी देते समय गोवर्धन गेट बाल्मिक बस्ती का पीडित परिवार भी मौजूद था।
——————-