गैर राजनीतिक समितियों ने भी अपने प्रत्याशियों को समर्थन देने घोषणा

भरतपुर  (राजेन्द्र जती)। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ गैर राजनीतिक समितियों ने भी अपने प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा शुरू कर दी हैं इसी को लेकर आज समता आंदोलन समिति ने आरक्षित वर्ग के क्षेत्रों मेंसे भरतपुर के वैर क्षेत्र से भूपाल महावर एवं बयाना विधानसभा क्षेत्र से महेश बाल्मीकि उम्मीदवारों उन्हें समर्थन एवं सहयोग देने की घोषणा की। बुधवार को समता आंदोलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि संमता मिशन 59 में वैर एवं रूपबास बयाना विधानसभा में प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा समता आंदोलन ने की है समता आंदोलन देश को जातिगत गृह युद्ध से बचाने के लिए जातिवादी राजनीति को समाप्त करने के लिए तथा देश में समरसता व सद्भाव के साथ विकासवादी राजनीति को प्रोत्साहित करने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान की 59 विधानसभा सीटों पर आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों का समर्थन एवं सहयोग करने को कृतज्ञ संकल्प है जो राष्ट्रवादी 6 प्रस्तावों पर काम करने के लिए शपथ पत्र देकर बच्चन बंद होंगे। उन्होंने बताया कि भरतपुर जिले की बेर विधानसभा और बयाना विधानसभा से दो प्रत्याशियों को समर्थन देने का फैसला किया है बयाना विधानसभा क्षेत्र से महेश बाल्मीकि सरपंच अंधियारी एवं बेर विधानसभा क्षेत्र से भूपाल महावर ने शपथ पत्र देकर समता आंदोलन समिति के छह राष्ट्रवादी प्रस्तावों पर परिणाम लाने की वचनबद्धता घोषित की। इस मौके पर नारायण शर्मा ने बताया कि यह दोनों प्रत्याशी भरतपुर जिले की आरक्षित सीट पर मैदान में उतरेंगे और जीतने के बाद पूरी रणनीति के साथ समता आंदोलन समिति की समरसता एवं सद्भाव के साथ विकासवादी राजनीति को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह से कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि समता आंदोलन समिति द्वारा उक्त दोनों राष्ट्रवादी उम्मीदवारों को आगामी विधानसभा चुनाव में संपूर्ण समर्थन व सहयोग की घोषणा की जाती है बेर एवं रूपबास बयाना विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि उपरोक्त दोनों राष्ट्रवादी उम्मीदवारों को भारी मतों से विजई बनाकर देश में देश की राजनीति को नई दिशा देंगे इस मौके पर समता आंदोलन समिति के पदाधिकारी संभाग प्रभारी हेमराज गोयल, जीवनलाल शर्मां, दिलीप कुलश्रेष्ठ सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।