निगम आयुक्त डाॅ. गोयल ने किया वेक्सीनेशन शिविरों का निरीक्षण, युवाओं में भरा जोश

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Bharatpur / राजेन्द्र शर्मा जती। नगर निगम आयुक्त डाॅ0 राजेश गोयल ने शनिवार को चार वैक्सीनेशन शिविरों को निरीक्षण किया। आयुक्त ने सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय, लुपिन कार्यालय,पुलिस लाइन व मल्टीपरपच स्कूल स्थित शिविरों में जाकर व्यवस्थाए देखी। उन्होंने सभी संचालकों को निर्देश दिए कि शिविर में कोरोना प्रोटोकाॅल का विशेष ध्यान रखा जाए। शिविर परिसर में समुचित सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था रखनी होगी।

आयुक्त गोयल ने इस मौके पर शिविर में मौजूद युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपका अनुसाशित भरा जोश हमें हिम्मत देता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। वैक्सीन लगवाने के बाद घर जाकर अपने परिवार में शेष सदस्यों को शिविर में भेजें एवं अपने आसपास, मित्रों व रिश्तेदारों को फोन के जरिए वैक्सीन के महत्व को समझाए।

आयुक्त ने कहा कि आप सभी के इस सहयोग से 18 से 45 उम्र का अंतिम नागरिक भी शिविर स्थल पहुचकर वैक्सीन लगवाएगा। यह सहयोग कोरोना वायरस को कम करने में मददगार साबित हो सकता है।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.