नींद की झपकी बनी काल, एंबुलेंस घुसी ट्रोला मे घुसी,3 मरे,शव लेकर आ रही थी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur News /राजेन्द्र शर्मा जती । राजस्थान में भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर आज तड़के 3 बजे घटित एक ह्रदयविदारक घटना में एम्बुलेंस में सबार तीन जनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में तीन जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक महिला की हालत बेहद गम्भीर बनी हुई है। सभी घायलों का यहां आरबीएम अस्पताल में उपचार जारी है। सड़क हादसे का कारण एम्बुलेंस के ड्राइवर को नींद की झपकीं आ जाना बताया जा रहा है जिससे एम्बुलेंस एक ट्रोला में जा घुसी।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर सेवर पुलिस थाने के बांसी गाव के पास घटी इस घटना के संबंध में बताया गया कि शहर के दीनदयाल नगर निबासी 55 वर्षीय दिलीप सैनी को गुरुवार को पड़े हार्टअटैक के बाद यहां एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया लेकिन हालत में सुधार न होता देख बीती रास्त मरीज को जब उपचार के लिए जयपुर ले जाया जा रहा था तो मरीज ने रास्ते मे ही दम तोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय दीनदयाल के शव को लेकर निजी नर्सिंग की एम्बुलेंस से बापिस भरतपुर लौटते समय ये हादसा हुआ।

हादसे में मरने बालो में मृतक का 27 वर्षीय पुत्र रोबिन, पारिवारिक मित्र किला निबासी 27 वर्षीय नितिन तथा विकासनगर निबासी 35 वर्षीय कृष्ण गोपाल जाटव शामिल है जबकि घायलों में हार्टअटैक से दम तोड़ने बाले दिलीप सैनी की पत्नी 53 वर्षीय मनीषा, उनका पुत्र हिमांशु तथा एम्बुलेंस ड्राइवर राजाबाबू के नाम शामिल है। घायलों में से मनीषा की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने सभी मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम