Bharatpur news / राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना इलाके के मलाह गांव में मोबाइल टॉवर में आग लगने से मचा हड़कंप। टॉवर के जनरेटर में अचानक लगी आग। आग लगने के दौरान कई बार हुए जोरदार विस्फोट। ग्रामीणों ने मोबाइल टावर कंपनी के अधिकारियों को दी सूचना ।