
भरतपुर/ जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक गैंगरेप की पीड़ित नाबालिक आने अपनी बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली तब तक पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैथवाड़ा थाना इलाके में करीब 10 दिन पहले नाबालिग खेत में काम कर रही थी। इस दौरान खोरा गांव के 2 युवक हाफिज और मनीष आए और उसके साथ गैंगरेप किया। युवकों ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए थे। इसके अलावा उसके साथ कुछ सामान्य फोटो भी लिए और फरार हो गए। वारदात से डरी-सहमी नाबालिग ने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया। आरोपियों ने नाबालिग के साथ का सामान्य फोटो इंस्टाग्राम पर डाला तो गांव के कुछ युवकों ने युवती के पिता के बारे में बता दिया। नाबालिग के पिता ने इस बारे में बेटी से पूछा तो उसने अपने साथ प्रताड़ना के बारे में पिता को बताया। उसके पिता ने कहा कि वह इस बारे में उन लड़कों से बात करेंगे।
नाबालिग के पिता आरोपियों से बात करने खोरा गांव गए तो पीछे से नाबालिग ने जहर खा लिया। परिजन नाबालिग को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उसे गंभीर हालत में अलवर रेफर कर दिया। अलवर ले जाते समय रास्ते में ही नाबालिग ने दम तोड़ दिया। करीब 1 बजे नाबालिग के शव को गांव लाया गया। नाबालिग के परिजनों ने मौत के कई घंटों तक पुलिस को खबर नहीं दी और गांव की पंचायत में बातचीत में ही उलझे रहे। सोमवार रात करीब 10 बजे उन्होंने कैथवाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया। कैथवाड़ा SHO ने शव को कब्जे में लेकर सीकरी अस्पताल मे पोस्ट मार्टम करवा शव परिजनो को सौप जांच पड़ताल शुरू कर दी ।