मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने दूर कराए जाटव और गुर्जर समाज के गिले शिकवे, अंबेडकर जयंती पर हुआ था विवाद

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर (राजेन्द्र शर्मा जती) । भरतपुर जिले की कुम्हेर उपखंड के गांव सेह में लंबे समय से चले आ रहे विवाद को आज पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने शांत कराया। मामले में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर सर्किट हाउस में वार्ता की और वार्ता के दौरान दोनों समाज के बिंदुओं पर चर्चा की गई।

प्रशासन को निर्देश दिए कि गांव में जो समस्याऐं बताई गई है उनका समाधान कराया जाए। दलित समुदाय के लोगों का कहना था कि गांव में गुर्जर समाज के द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है।

उनकी बारात और जुलूस नहीं निकालने दिए जाते हैं। जिसको लेकर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मामले को समझा कर ही हल कराया जा सकता है। जिसके बाद दोनों समाज के लोगों में आपसी सहमति बनी और पुलिस प्रशासन को लिखित में राजीनामा दिया गया।

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने दोनों समाज के लोगों को हिदायत दी कि अगर आगे से किसी ने भी वारदात को अंजाम दिया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वार्ता के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए सफल वार्ता कराई गई है और भविष्य में ऐसे आगे कोई भी घटना ना घटे उसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

इस मामले में प्रो. अरविंद वर्मा ने बताया कि सेह के सभी लोगों ने आज भरतपुर स्थित सर्किट हाउस  में पंचायत कर सभी सामाजिक आयोजनों और राष्ट्रीय पर्वों पर साँझा रूप से सहभागिता करने का निर्णय लिया , यह भी तय हुआ कि इन आयोजनों में किसी भी तरह का व्यवधान पैदा नहीं होने दिया जाएगा, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध 4 मुक़दमें दर्ज करवा रखें हैं उनकी भी वापसी होगी, अन्य मुद्दों के निस्तारण के लिए सेह में आगामी समय में सर्वजातिय मीटिंग का आयोजन किया जाएगा ।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.