महिला कर्मचारियों ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलक्टर को दिया ज्ञापन

भरतपुर (राजेन्द्र शर्मा जती) । सोमवार को एएनएम एलएचवी संघ राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष
कमला मीणा एवं जिला अध्यक्ष सुमन चौधरी के नेतृत्व में छः दर्जन से अधिक एएनएम एवं एलएचवी कर्मचारी महिलायें जिला कलैक्ट्रेट पहुंची ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महिला कर्मचारियों ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलक्टर को दिया ज्ञापन

जहां अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर
हिमांशु गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

एएनएम एलएचवी संघ राजस्थान की प्रमुख मांग एएनएम एवं एलएचवी कार्मिकों को राजकीय अवकाश के दिन कार्य नहीं कराये जाने की थी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने इनकी मांगों पर कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया सीएमएचओ को उनके स्तर की
मांगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

एएनएम एलएचवी संघ राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा एवं जिला अध्यक्ष सुमन चौधरी ने ज्ञापन में बताया कि एएनएम एलएचवी को वेक्सीनेशन कार्य में लगाया हुआ है।

अवकाश के दिनो में भी उन्है कार्य दिया जाता है। सुबह से देर शाम तक वैक्सीनेशन का कार्य एएनएम एलएचवी कार्मिकों को करना पड रहा
है। जिसके लिए किसी प्रकार का नाश्ता व चाय की व्यवस्था नहीं की जाती है।

जबकि सुबह से शाम तक एएनएम एलएचवी वेक्सीनेशन का कार्य करती है। अवकाश के
दिनों में भी एएनएम एलएचवी को कार्य करना पडता है। जिसे लेकर मांग की गई है कि अवकाश के दिन महिला कार्मिकों को कार्य से मुक्त रखा जाए।

कोविड प्रोत्साहन राशि दिलाई जाए। वैक्सीनेशन केन्द्र पर कई बार झगडे की स्थिति
बन जाती है ऐसे में वैक्सीनेशन केन्द्र को सुरक्षा प्रदान कराई जाए।

टीकाकरण का कार्य सुबह 9 से 3 बजे तक कराए जाने के आदेश किए जाए। उन्होने  बताया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीन लाने के लिए वैक्सीनेशन केन्द्र को खुद व्यवस्था करनी पडती है। इसे लेकर मांग की गई है कि वैक्सीन पंहुचाने की व्यवस्था की जाए।

ज्ञापन व प्रदर्शन के दौरान एएनएम व एलएचवी राजवाला, आशा शर्मा, कमलेश शर्मा, कुसुम, शशिवाला, चित्रा सोलंकी, सरिता शर्मा विमला,
सुलोचना, अनीता मीणा, मंजूदेवी, प्रियंका सहित छः दर्जन से अधिक महिला कर्मचारी मौजूद रहीं ।