Bharatpur/ राजेंद्र शर्मा जती । रणजीत नगर में बदमाशों ने हथियारों की नोक पर फायरिंग कर की लूट। संजय मेडिकल की दुकान में तीन बदमाशों ने घुसकर की फायरिंग और लूट की घटना को दिया अंजाम।
लूटपाट की घटना में शामिल बताये गए है चार बदमाश। एक बदमाश बैठा रहा कार में। लूटपाट में बदमाशों के हाथ लगे बताये कुल तीन-चार हजार रुपये। एक कीपैड मोबाइल भी लूट ले गए बदमाश।
थानाधिकारी रामकिशन यादव के अनुसार लूटपाट की घटना को अंजाम देने बाले बदमाश हो सकते वही जिन्होने हाल ही में अस्ताबन पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को दिया था अंजाम।