पानी निकासी के लिए मास्टर प्लान जरूरी : डॉ गर्ग 

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

भरतपुर।(राजेन्द्र शर्मा) स्वामी सहजानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर , भरतपुर में सुभाष नगर, अशोक विहार , आनंद नगर, ईदगाह कॉलोनी, हरिजन बस्ती कुम्हेर गेट , बापू नगर , बजरंग नगर , आनंद नगर , कमलपुरा , कउआ का नगला , रहमानपुरा , नगला जघीना , जनता कॉलोनी क्षेत्र के 9 बूथों का बूथ स्तरीय जनचर्चा कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ।

जनचर्चा के दौरान स्थानीय जागरूक नागरिकों ने पानी की निकासी , युवाओं के लिये रोजगार , रहमानपुरा , नगला जघीना के लिए आम रास्ता , श्मशान की समस्या , बिजली की लाइन , शिक्षा में सुधार , एनसीआर में किसानों के पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन की समस्या , कॉलोनियो में सीसी रोड निर्माण सहित पानी की समस्या को प्रमुख रूप से रेखांकित किया ।

मुख्य अतिथि डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि आपको ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना होगा जो आपकी आवाज बन सके , जो आपके ट्रस्टी के रूप में काम कर सके , जो संवेदनशील हो और भरतपुर के लिए एक विज़न वाला साबित हो । भरतपुर में पानी निकासी एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है जिसके समाधान के लिए एक मास्टर प्लान बनना बहुत आवश्यक है । जहां तक रोजगार का प्रश्न है हमें युवाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने होगें; शिक्षा का विस्तार करना होगा  और स्वास्थ्य संबंधी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिये मास्टर प्लान बनाना होगा , तभी समस्याओं का समाधान सम्भव है ।

कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ सुरेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं की चरमराती व्यवस्थाओं के लिए वर्तमान सरकार को जिम्मेदार ठहराया । कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष रमेश पाठक ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुडने का आव्हान किया ।

इस पर पूर्व पार्षद फूल सिंह , बबलू रहमानपुरा , बृजभूषण , चंदू कोली , कैलाश सारवान , दानवीर सिंह , पूरन सिंह चौहान , असलम , मोती खान , प्रेमचंद गर्ग , जितेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट, राजवीर सिंह अध्यापक , बलवीर सिंह , अतर सिंह , बी एस राय , दुष्यंत मीना , वेदप्रकाश मीणा आदि लोगों ने अपने विचार रखे ।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *