लुपिन की पहल : सफाईकर्मियों को वितरित की 1300 सैनेटाईजर बोतलें

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/राजेंद्रशर्मा जती।भरतपुर में लुपिन ने नगर निगम के सफाईकर्मियों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये बुधवार को निगम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 1300 सैनेटाईजर की बोतलें वितरित कीं और कर्मचारियों को संक्रमण की जॉच के लिये 10 वैपोराईजर, थर्मामीटर एवं ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराये।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ0 राजेश गोयल का कोरोना जनजागरण अभियान एवं शमशानघाटों पर बेहतर व्यवस्था कराने पर लुपिन द्वारा उनका सम्मान किया गया। सम्मान के पश्चात डॉ0 गोयल ने कहा कि इस महामारी का बचाव ही इलाज है जिसके लिये नगर निगम निरन्तर जागरूकता अभियान का संचालन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि लुपिन द्वारा किया गया सम्मान उनका नहीं है बल्कि निगम के सभी कार्मिकों का सम्मान है क्योंकि वे ही पूरे मनोयोग से संक्रमण के बचाव के लिये कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने लुपिन द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये उपलब्ध कराये जा रहे संसाधनों की प्रशंसा करते हुये कहा कि संस्था प्रारम्भ से ही सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में आगे रही है।

लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मचारी सर्वाधिक मेहनत एवं लगन के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्हें संस्था सैनेटाईजर उपलब्ध करा रही है और यदि आवश्यकता हुई तो भविष्य में भी सैनेटाईजर व अन्य सामग्री मुहैया करायेगी।

उन्होंने सुझाव दिया कि संक्रमण के जनजागरण कार्यक्रम में पार्षदों की भागीदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए। कार्यक्रम में लुपिन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ0 राजेश शर्मा, पुनीत गुप्ता, राजेन्द्र माहुरे, कौशल सिंह, राजीव गुप्ता, नरेन्द्र शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.