लूटपाट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, कई वारदातें खुलने की संभावना

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bharatpur news / राजेन्द्र शर्मा जती ।  जिले की चिकसाना थाना पुलिस ने फायरिंग कर लूट की वारदात करने वाले गिरोह के मुखिया को गिरफ्तार किया है। इस , गैंग ने लॉक डाउन के दौरान लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। लॉक डाउन के दौरान जिले में लूट व चोरी को घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य को भरतपुर जिले के चिकसाना थाना ने कल देर रात नाकेबंदी के दौरान पकड़ लिया ।

ये आरोपी लूट गैंग का सरगना बताया जा रहा है। आरोपी ने पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस फिलहाल बाकी के आरोपियों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है। जिससे पूरे गैंग का खुलासा किया जा सके।

चिकसाना थानाधिकारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना इलाके के गाँव नगला बरेला, लखनपुर सहित कई गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसमे से एक घर मे तो आरोपी और उसके साथियों ने एक बुजुर्ग को बंधक बना कर हथियार की नोक पर करीब 07 लाख रुपये के गहने लूटे थे।

इसके अलावा विगत दिनों पहले आरोपियों ने हाइवे से दो ट्रक को लूट की वारदात को अंजाम दिया साथ एक ही एक मामले में आरोपियों ने लूट के इरादे से हाइवे से एक हाइवा को रोका जब चालक ने हाइवा नही रोका तो उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। इन वारदातों के बाद पुलिस आरोपियों की कई दिनों से तलाश कर रही थी।

लेकिन कल मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि एक लड़का जिसका एक्सीडेंट हो गया है और वह अपना इलाज करवा कर नोह बछामदी पूल की तरफ आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और आरोपी को उसके सर पर बंधी पट्टी से पहचान लिया थाने लाकर जब आरोपी से पूछताछ की आरोपी ने कई वारदातों का खुलासा किया। आरोपी का नाम कपिल बताया जा रहा है और वह नगला बरेला गाँव का रहने वाला है। आरोपी कपिल गैंग का मुखिया है और वह पूरी गैंग को खुद चलाता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम