भरतपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,होटल से भारी मात्रा में अवैध हथियार और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

liyaquat Ali
3 Min Read

 

भरतपुर। भारी लवाजमे के साथ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों की टीम
ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय केवलादेव उद्यान घना के पास
सारस चैराहे स्थित एक होटल से भारी मात्रा में अवैध हथियार और आपत्तिजनक
वस्तुएं बरामद की है। बरामद अवैध हथियारों में जिन्दा कारतूस, 6 शार्प
हथियार, 6 लाठियां, 1 एयर गन सहित हथियार तस्करों की कार भी जप्त कर होटल
मालिक के भाई घनश्याम सिंह को गिरफ्तार किया है जबकि होटल मालिक भागने
में सफल हो गया। बरामद कार विनोद पथैना की बताई गई है।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस
अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने स्वयं पुलिस के तमाम आला अधिकारियों में
एएसपी सुरेशकुमार खींची, एवं प्रकाश शर्मा सीओ सिटी हवासिंह सहित शहर के
अनेक थाना अधिकारियों की मौजूदगी मेंयह कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस
ने होटल के एक कमरे से दो देसी तमंचे एक राइफल धारदार हथियार सहित तारों
से बंधेे हुए डंडे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इस दौरान एक स्कॉर्पियो
गाड़ी को भी जप्त किया गया है किया है साथ ही होटल संचालक को हिरासत में
लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सारा
चैराहे के पास स्थित उन्नति होटल में कुछ बदमाश अवैध हथियारों के साथ
मौजूद हैं जिस पर क्राइम की मीटिंग ले रहे एसपी केशरसिंह ने सभी पुलिस
अधिकारियों के साथ होटल पर छापा मारा। पुलिस को आता देखते हुए देखकर
बदमाश फरार हो गए बाद में पुलिस ने होटल की गहनता से तलाशी दी और एक कमरे
से अवैध हथियार सहित फर्जी वोटर आईडी काफी मात्रा में बरामद किए। पुलिस
ने आसपास के क्षेत्र में भी तलाशी अभियान चलाया वोट होटल संचालक के घर पर
भी पुलिस ने सर्च किया।

एसपी केशरसिंह शेखावत ने बताया गया  िकइस मामले में होटल मालिकजगदीश जाट के भाई घनश्यामसिंह पुत्र मोहनसिंह जाट निवासी विजय नगर काॅलोनी को
गिरफ्तार किया है। मौके से बरामद हुई जयपुर नंबर की आरजे-14-यूई-7218
सफारी कार विनोद पथैना की बताई गई है। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा
चुनावों को देखते हुए पुलिस हर जगह और हर गतिबिधि पर नजर रखे हुए है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *