कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार करने वाले 8 कार्मिकों से मिले आयुक्त,सम्मानित करने के लिए जिला कलेक्टर को लिखेगे पत्र

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती। नगर निगम आयुक्त डाॅ0 राजेश गोयल ने सोमवार को कोरोना मृतकों केे अंतिम संस्कार करने वाले 8 कर्मचारियों से मुलाकात की है। आयुक्त ने उनके द्वारा हो रहे कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि निगम के कर्मचारी कुम्हेर गेट स्थित मोक्षधाम में कोरोना मृतक के शवों को उठाने व मुक्तिधाम पर विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कराते हैं।

उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर इन विपरीत परिस्थितियों में पूर्ण लगन और उत्साह के साथ कार्य करके मानवीय सेवा की अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं। आयुक्त डाॅ0 गोयल ने कहा कि जोखिम उठाने वाले 8 कार्मिकों को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित करवाने के लिए निगम की ओर से जल्द ही पत्र लिखा जाएगा।

फरिश्ते बनकर करते हैं काम-

कोरोना मृतक के शव को उनके स्वयं के परिजन हाथ नहीं लगा पाते है। कुछ परिवार ऐसे होते हैं जिनमें पुरूष के मर जाने पर घर में केवल महिला सदस्य ही रह जाती है , दूसरी तस्वीर यह भी देखने को मिली है कि घर में एक से अधिक से मौत होने पर डर और दुख इतना बढ़ जाता है कि अन्य कोई सदस्य शव लेने को तैयार नही होता है।

ऐसी तमाम परिस्थितियों ये कर्मचारी शव के परिजनों के लिए फरिश्ते बनकर कार्य करते हैं। ये कर्मचारी अंतिम दाह संस्कार के बाद अस्तियां भी परिजनों के लिए देते है। ताकि उन्हें धार्मिक स्थान पर बिसर्जित किया जा सके।

निगम कर्मचारियों द्वारा पिछले 15 दिन में करीब 45 कोरोना मृतक शवों को अंतिम संस्कार करवाया जा चुका है। दाह संस्कार के लिए बिजली से चलित हीटर व जरूरत पड़ने पर ईंधन का उपयोग किया जा रहा है।

ये हैं नाम-

ये सभी सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं इनके नाम निम्न हैं,
राकेश कुमार, राजकुमार, भूपाल सिंह, विषाल सिंह, जीतेश कमार, नाहर सिंह, सुरेष बघेल व विष्राम मीणा।
फोटो। कुम्हेर गेट स्थित मोक्षधाम में शवदाह के सामने खड़े निगम के कर्मचारी।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.