कोरोना को लेकर एडीएम ने की व्यापारियों से की चर्चा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur news/ राजेंद्र शर्मा जती । मंगलवार को वर्तमान कोरोना संकट की रोकथाम के लिए सरकारके द्वारा जारी गाइडलाइनों को लेकर जिला व्यापार महासंघ का
प्रतिनिधिमण्डल जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर डा. राजेश गोयल से बाजार की गतिविधियों पर चर्चा की।

जिले में प्रशासन के द्वारा अथक प्रयासों एवं जागरूकता अभियान के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दी जा रही गाइडलाइनों का कुछ लोगो के द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है। जिससे फिलहाल कोरोना की चेन नहीं टूट पाई है।

जिस पर एकबारगी फिर से जिला प्रशासन के द्वारा हल्की सख्ती बढाने के कदम उठाए जा सकते है। सोमवार को भी जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइनों का
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। ऐसे में लोगों के बीच एकबारगी फिर से चर्चा होने लगी है कि कहीं भरतपुर में फिर से लाॅकडाउन के हालात ना बन जाए। इसी को लेकर मंगलवार को जिला व्यापार महांसघ के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन से मिलकर वर्तमान हालातों पर चर्चा की।

इस मौके पर डा. राजेश गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बावजूद कुछ लोग अभी भी सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइनों की पालना के प्रति लापरवाह बने हुए है। काफी संख्या में लोग मास्क नहीं लगा रहे। सोशल
डिस्टेंसिग की पालना नहीं कर रहे। जिस पर ऐसे लोगों के खिलाफ फिर से समझाइस और चालान की कार्यवाही जा रही है। फिलहाल लाॅकडाउन को लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया है।

अगर कोई दुकानदार सरकार के द्वारा गाइडलाइनों
का उल्लघन करता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिस पर जिला व्यापार महासंघ द्वारा एक आपात बैठक बुलाई गई ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम