कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शहर भ्रमण कर विकास योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Bharatpur / राजेंद्र शर्मा जती । जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बस में शहर का भ्रमण कर विकास योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी लेकर मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

 

WhatsApp Image 2021 06 01 at 17.59.05
जिला कलक्टर ने ग्राम रूंध इकरन स्थित लोहागढ़ नंदीशाला का निरीक्षण किया जहां उन्होंने चिकित्सा कक्ष का अवलोकन कर दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा गौशालाओं की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम स्थित आरओ प्लांट का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात् उन्होंने ग्राम नगला गोपाल स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर शहर के वेस्ट वाटर के शोधन के बारे में जानकारी ली।

WhatsApp Image 2021 06 01 at 17.59.06

उन्होंने बताया कि 8 एवं 5 एमएलटी क्षमता के ये दो वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वाटर शोधन के लिए महत्वपूर्ण हैं। जिला कलक्टर ने शहर की एसपीजेड काॅलोनी में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट्स का भी निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया तथा आवास योजना में गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिये तथा फ्लैट्स में बिजली, पानी के कनेक्शन देने के लिए यूआईटी के अधिकारियों को अन्य विभागों से समन्वय करने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्कीम नम्बर 13 में आयुर्वेद विभाग को आयुर्वेद, योगा एवं नेचरोपैथी के एकीकृत महाविद्यालय के लिए स्वीकृत की गयी भूमि का मुआयना किया। उन्होंने अटलबंध स्थित कुंडा का सौंदर्यीकरण कर दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना तैयार करने एवं कुंडा की सफाई करवा कर शहरवासियों के लिए बोटिंग शुरू करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्कीम नम्बर 10 व्यावसायिक योजना का भी निरीक्षण कर विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने यूआईटी के अधिकारियों को आरबीएम अस्पताल के लिए जमीन आरक्षित करते हुए रिप्लानिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने एसपीएम नगर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत बनाये गये फ्लैट्स की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात् उन्होंने नवग्रह कुंडा पहंुच कर फंेसिंग एवं पत्थर लगाये जाने की प्रगति का जायजा लेकर पानी के स्त्रोत की जानकारी ली।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) केके गोयल, नगर निगम आयुक्त डाॅ. राजेश गोयल, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर दामोदर सिंह सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.