ज्वलंत सामास्यों के लेकर बैठक आयोजित।

भरतपुर (राजेन्द्र जती)। विधानसभा के गांव बझेरा में विभिन्न ज्वलंत सामास्यों के लेकर काग्रेसीं नेता किशोर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बैठक हुई।इसमे राजस्थान किसान काग्रेंस प्रदेश उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरूआत में ग्रामीण की ओर से मुख्य अतिथि किशोर शर्मा का साफा व माल्यपर्ण कर धूमधाम सें स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता शर्मा जी ने कहा कि आज पढे लिखे नौजवान बेरोजगारी की सामास्यों के कारण खून के आंशु रोने पर विवश है सरकार किसानो की मूलभूत सुुविधाये देने में नाकाम रही है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने काग्रेसी नेता किशोर शर्मा से गाांव की ज्वलंत सामास्यो को शीघ्र सामाधान करने की मांग करते हुये कहा कि गांव में जलदाय विभाग द्वारा जल आपूर्ति के लिये लगाये सबमर्सिबल पम्प पिछले 6 माह से खराब होने से जल का संकट खडा हो गया है। सरकार द्वारा शुद्व जल आपूर्ति केवल फाइलों में ही सिमट कर रह गई है। गांव में सडक की हालत दयनीय स्थिति में है। यहां के क्षेत्रिय विधायक चुनाव जीतने के बाद  गांव के विकास की ओर से उदासीन बने हुये है। इस पर काग्रेसी नेताओं की ओर से गांव में डोर टू डोर जनसुनवाई की गई और  सामास्यों को जिला प्रशासन तक पहुचाने का आश्वासन देते हुये कहा कि काग्रेंस पार्टी आम जन की पार्टी है और ग्रामीणों के साथ हमेशा से धरातल पर संघर्षत रही है। गांव के पीने के जल की सामास्यों को लेकर जल्दी ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। बैठक में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव विशाल सज्जी,गजेंद्र राणा,जनार्दन शर्मा,मंजीत बझेरा सहित काफी संख्यां में ग्रामीणों  ने भाग लिया।