जलदाय विभाग की लापरवाही ,पानी में कीड़े ,कीचड़ भी साथ आ रहे है ,वीडियों देखें

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर में एसटीसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है ।जलदाय विभाग द्वारा सुबह के समय की जाने वाली पानी की सप्लाई बीमारियों को न्यौता दे रही है । कॉलोनी के अधिकांश इलाकों में पानी में कीड़े आ रहे है इसके साथ ही कभी कीचड़ तो कभी बदबू भी पानी के साथ सप्लाई की जा रही है जो स्थानीय लोगों के लिए कष्टकारी साबित हो रहा है ।

पानी में गंदगी और कीड़े आने की कई बार स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायत की है लेकिन कोई प्रभावी उपाय नहीं किया जा रहा है । कॉलोनी निवासी कमल सिंह इंदौलिया ने बताया कि समय पर जलदाय विभाग की पानी की टंकी की सफाई नहीं होती है जिससे टंकी में कीड़े पनपने लग जाते हैं इसके साथ ही जगह-जगह कॉलोनी में बिछी हुई पाइप लाइन भी टूटी हुई है ।

उन्होंने बताया कि जब भी बदबूदार और कीचड़ युक्त पानी के साथ-साथ कीड़े पानी की शिकायत जलदाय विभाग के अधिकारियों से की जाती है तो वह अपने कर्मचारियों को भेजकर मौका दिखवा देते हैं लेकिन इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं करते हैं ।

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से टूटी हुई पाइप लाइनों को बदलवाने की मांग करते हुए कहा है कि गंदे और कीड़े युक्त पानी की वजह से लोगों को पेट की समस्या हो रही है और लोग बीमार हो रहे हैं । गंदा पानी पीने से लोगों के शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है । उन्होंने जल्द से जल्द कॉलोनी के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.