जिला प्रभारी महेश जोशी ने जन आंदोलन का किया शुभारम्भ

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur news /राजेेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक एवं भरतपुर में जिला प्रभारी महेश जोशी ने किया कोरोना रोकथाम जन आंदोलन का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि -कोरोना से डरें नहीं बल्कि सावधानी बरतते हुए स्वयं को ,परिजनों, संबंधियों तथा परिचितों की चिंता करते हुये इस बीमारी से बचाव के लिये मास्क, शारीरिक दूरी तथा बार-बार सैनिटाईजेशन जैसे उपायों को अपनायें ।

विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव आनन्द कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के विरूद्व यह लडाई लम्बी चलेगी इसलिये जब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती है तब तक सभी को इस बीमारी से बचाव के लिये विशेषज्ञों द्वारा सुझाये गये सभी सामान्य उपायों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखना चाहिये विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना, विधायक अमरसिंह जाटव, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने भी अपने विचार किये प्रकट।

कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिये दिलवाई गई जागरूकता शपथ भी। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलाबा आईजी संजीव नर्जरी , जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर , जिला परिषद सीईओ डाॅ. अमित यादव , अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बीना महावर ,अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर डाॅ. गोयल सहित प्रशासनिक अधिकारी तथा बडी संख्या में आमजन थे उपस्थित। कार्यक्रम का संचालन किया समसा के एडीपीसी अशोक कुमार सिंह धाकरे ने।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम