Bharatpur: जिला कलक्टर के एक्शन से रिडकोर कम्पनी आई हरकत में

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

भरतपुर (राजेन्द्र शर्मा जती )। भरतपुर-कुम्हेर मथुरा मार्ग पर कंजौली रेलवे ओवर ब्रिज की पिछले लम्बे समय से हो रही दुर्दशा एवं क्षतिग्रस्त पुल की बजह से रोजाना लग रहे जाम एवं वाहनों की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रिडकोर कम्पनी द्वारीा एक साल से पुल की मरम्मत नहीं कराई जा रही थी और रोजना लाखेां  रूप्ये का टोल टैक्स वसूल किया जा रहा था रोजाना शिकायतें होने व सरकार के मंत्रियों के कहने के बाद भी कम्पनी अपनी हठधर्मिता दिखा रही थी।


जनभावनाओं को लेकर जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता की सख्ती के बाद रिडकोर कम्पनी अब एक्शन में आई है। कलक्टर की ओर से पुल व सड़क सही नहीं कराने तक टोल टैक्स को बन्द रखने के आदेश जारी होने के बाद अगले दिन गुरूवार को ही रिडकोर कम्पनी के द्वारा ब्रिज पर पेच वर्क प्रारम्भ कर दिया गया।

जिसके चलते फिलहाल वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। भयबिन होय ना प्रीत
वाली कहावत इस मामले में चरितार्थ दिखाई दे रही है ।

जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता ने पुल की हालत की स्थिति देखने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर रघुनाथ खटीक को ब्रिज का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे। रिडकोर कम्पनी के द्वारा कई सालों से इस ब्रिज की मरम्मत नहीं कराई थी।

जिसके चलते लोग क्षतिग्रस्त ब्रिज से गुजरने को मजबूर थे। इसके बावजूद रिडकोर कम्पनी लोगों से टोल वसूल कर रही थी। जिस पर अतिरिक्त जिला
कलक्टर शहर रघुनाथ खटीक ने टोल वसूली बन्द करने के निर्देश दिए थे।

इस कार्यवाही से अचानक से रिडकोर कम्पनी एक्शन मंे आ गई उनके द्वारा तुरत फुरत ब्रिज पर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया। पुल की खस्ताहाल एप्रोच रोड का मरम्मत कार्य गुरुवार को रिडकोर की ओर से शुरू करा दिया गया है।

जिसके चलते दुपहिया व तिपहिया वाहन चालको को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य पर जाने की सलाह दी गई है। भरतपुर से डीग कुम्हेर की ओर जाने वाले और उधर से आने वाले वाहन चालक रेलवे ओवरब्रिज सोंख रोड़ होते हुए
मथुरा बाईपास से आवागमन कर सकते है।

वही मथुरा की ओर आने जाने वाले वाहन
सीधे भरतपुर स्टेशन रेलवे ओवरब्रिज होते हुए आ जा सकते हैं अपने गंतव्य पर। रिडकोर कम्पनी ने बताया कि अगले 3 दिनों में कंजौली रेलवे ओवरब्रिज की एप्रोच का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

इस मार्ग पर सोमवार कसे दुपहिया चौपाया वाहनों का आवागमन पूर्व की तरह सुचारू किया जाएगा। गौरतलब है कि इस खस्ताहाल सड़क मार्ग के चलते बुधवार शाम से जिला कलेक्टर के निर्देश पर मथुरा बाईपास स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से टोल वसूली भी अग्रिम आदेश तक बन्द कर दी गई है इसलिए दोपहिया वाहन चालकों को
इस वैकल्पिक मार्ग से गुजरते वक्त टोल नहीं चुकाना पड़ेगा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.