जिला एवं सेशन न्यायाधीश सहित न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कराया टीकाकरण

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को कोविड-19 टीकाकरण के तृतीय चरण में जिला कलक्टर नथमल डिडेल एवं आरसीएचओ डाॅ. अमर सिंह की उपस्थिति में जिला एवं सेषन न्यायाधीष देवेन्द्र प्रकाष शर्मा ,अन्य न्यायिक अधिकारियों एवं उनके परिजन सहित कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि जिले में 1 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण के तृतीय चरण में 45-60 वर्ष आयु वर्ग के अन्य किसी बीमारी से ग्रसित हों एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 5 मार्च को प्रातः 9.30 बजे से जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों का टीकाकरण कराया जायेगा जिसमें अधिक से अधिक अधिवक्ता अपने परिजनों के साथ टीकाकरण करायें।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विभिन्न उपखण्डों पर स्थित सीएचसी एवं पीएचसी पर शुक्रवार 5 मार्च से न्यायिक अधिकारियों , कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं तथा उनके परिजनों का टीकाकरण किया जायेगा।

इस हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के.के. गोयल एव उपखण्ड अधिकारी भरतपुर दामोदर सिहं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक किये गये टीकाकरण से किसी भी व्यक्ति को कोई परेषानी नहीं हुई है और यह टीका पूर्णतया प्रभावी है एवं किसी भी प्रकार का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं है। उन्होंने आमजन का आव्हान किया कि प्रत्येक व्यक्ति इस टीकाकरण अभियान में हिस्सा लें ताकि हम सब लोग कोरोना से सुरक्षित रह सकें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम