जेसीआई भरतपुर संगिनी व जेके कॉलेज के सहयोग से आयोजित हम में है हीरो हमारा स्वाभिमान हमारा सम्मान

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती । जेसीआई भरतपुर संगिनी व जेके कॉलेज भरतपुर के सहयोग से
आयोजित हम में है हीरो हमारा स्वाभिमान हमारा सम्मान एक पहल जो कि प्रतिभा
सम्मान एवं शोषण मैसेज का कार्यक्रम है गुरूवार को यह कार्यक्रम गिरीश
रिसोर्ट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के ब्रांड आई कौन एक्टर कॉमेडियन यश
राजस्थानी थे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त डॉ राजेश गोयल थे विशिष्ट
अतिथि महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आर के एस धाकरे,
नगर निगम की प्रथम पूर्व मेयर सुमन कोली तथा युवा व्यवसाई नवीन पाराशर,
सीए अतुल मित्तल, अनुराग, अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग, बाल
कल्याण समिति सदस्य अनुराधा शर्मा, बवीता शर्मा, बाल कल्याण समिति के
पूर्व अध्यक्ष आलोक शर्मा, सत्यव्रत आर्य, अरुण कुमार, जेसीआई भरतपुर
संगिनी की अध्यक्ष नेहा खंडेलवाल, चंद्रिका शर्मा, संतोष शर्मा, लविषा,
काव्या, मंजू कुंतल, रंजना पाराशर, हिमानी खुराना, अंशु आर्य, रीमा
उपाध्याय, पल्लवी आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में शहर के कई संस्थाएं सामाजिक संगठन प्रतिष्ठित नागरिकों
को आमंत्रित किया गया।

हम मैं हीरो इस कार्यक्रम के माध्यम से कई सोशल
मैसेज बेटी सम्मान, बेटी प्रोत्साहन, सेव ट्री, सेव वाटर, रोड सेफ्टी
,वियर मास्क ,नियर हेलमेट, स्वच्छता अभियान, जल संवर्धन, आदि दिए गए।
कार्यक्रम में विशेष काम करने वाली महिला प्रतिभाओं को सम्मानित किया
गया। इस कार्यक्रम में सम्मान में पेड भी दिये गये जिससे पर्यावरण को
बचाये रखने के लिए संदेश दिया। इस अवसर पर बोलते हुऐ निगम आयुक्त डाॅ
राजेश गोयल ने कहा कि यह अनोखा कार्यक्रम समाज को नई दिशा देगा। इस पहल
में महिलाओं को बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, हरित राजस्थान के अलावा खेल,
सामाजिक एवं कोरोना काल में श्रेष्ट कार्य करने वाली महिलाआंे का भारी
संख्या में सम्मान किया है।

इससे महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। इस
समारोह में किसान, व्यापारी, खिलाडी, चिकित्सा, शिक्षा, समाज सेवा से
जुडी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का मौका मिला है। समारोह के प्रारम्भ
में कार्यक्रम संयोजक जेसीआई संगिनी अध्यक्ष नेहा खंण्डेलवाल, जेके
काॅलेज के अरूण कुमार गुप्ता सहित आयोजक मंण्डल के सदस्यों ने अतिथियों
का स्वागत किया। और कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। समारोह का
शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर
व पूजा अर्चना कर किया।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम