Bharatpur News / राजेन्द्र जती । रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के सदस्य ग्रुप पर मैसेज मिलते ही तुंरत जरूरतमंद लोगों की हेल्प करने के लिए कैसी भी परिस्थितियों में हमेशा तैयार रहते है । टीम जीवन ज्योति फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि भरतपुर के निजी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान जिन्दगी और मौत से जूझ रही मुडेरा, उच्चैन निवासी रिचा शर्मा को डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये सूचना जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य कुंजबिहारी गोयल को लगी तो उन्होंने जीवन ज्योति फाउंडेशन के भरतपुर जिले के संचालक कृष्णा कुमार कटारा को दी तो ।
उन्होंने ये संदेश टीम जीवन ज्योति फाउन्डेशन के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर वायरल कर दी जिसे देखकर हुकमी खेड़ा,हिण्डौन निवासी रमेश डागुर को जानकारी लगी उन्होंने तुरन्त टीम के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर रक्तदान करने की अपनी सहमति दी ।
टीम जीवन ज्योति फांउण्डेशन के सक्रिय सदस्य रमेश डागुर ने चिलचिलाती धूप को नजरअंदाज करते हुए अपने निजी साधन से हिण्डौन से भरतपुर पहुँचकर महिला रिचा शर्मा को रक्तदान किया और परिजनों को हिम्मत एवं हौसला बढ़ाया। ये उनका 11वां रक्तदान था।परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रमेश डागुर का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर भरतपुर टीम के सदस्य विजय शर्मा,मनीष गुप्ता,भरत सिंह,कपिल राठौर,धीरज बंसल आदि उपस्थित रहे। जीवन ज्योति फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य डॉ. घनश्याम व्यास भूतपूर्व अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद ने बताया कि संस्था द्वारा कैसी भी परिस्थिति में चाहे गर्मी , सर्दी , बरसात कोई परेशानी रक्तवीरों के हौसले, जुनून को कम नहीं कर सकती और रक्त की जरूरत होने पर जाति, धर्म, वर्ण, सम्प्रदाय को कोसों दूर रखते हुए हर जरूरतमंद लोगों रक्तदान किया जाता है।