जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन जरूरी- पीसी बैरवाल सम्भागीय आयुक्त

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती। ग्रीन भरतपुर क्लीन भरतपुर मिशन के तहत पर्यावरणविद बच्चू सिंह वर्मा द्वारा पर्यावरण एम्बुलेंस का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त पीसी बैरवाल व विशिष्ट अतिथि मुख्य वन संरक्षक आरसी मीणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी के रूप में पंकज चतुर्वेदी, शुभम फौजदार, रोहित वर्मा, अमरप्रताप सिंह को सम्मानित किया गया।

सम्भागीय आयुक्त द्वारा पर्यावरणविद वर्मा की जन चेतना व पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम की सराहना करते हुए सराहनीय प्रयास बताते हुए पर्यावरण की महत्वता पर प्रकाश डाला। वही मुख्य वन संरक्षक ने पर्यावरण चेतना हेतु प्रयास की सराहना करते हुए सभी से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का आग्रह किया। पर्यावरणविद वर्मा ने बताया कि पर्यावरण एम्बुलेंस सभी प्रकार के इंस्ट्रूमेंट्स से लैस एम्बुलेंस है जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले समाजकंटकों से सुरक्षा प्रदान करना है जो 24 घंटे आवश्यकता होने पर कार्य करेगी। पर्यावरण एम्बुलेंस द्वारा जन जागृति के अतिरिक्त अधिक से अधिक पौधारोपण हेतु जनचेतना अभियान चलाकर लोगो को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा।

पर्यावरणविद वर्मा द्वारा अब तक 30 हज़ार से अधिक पौधारोपण के साथ साथ 20 हज़ार अन्य पेड़ पौधों का रखरखाव किया जा रहा है। इस मौके पर हरिओम फौजदार, आकाश लोहागढ़, राहुल मदेरणा, मयूर चौधरी, ओमवीर भूतोली, राकेश जनूथर, महेन्द्र जनूथर, कलपेश- दुर्गेश धौलपुर, योगेश निगोई आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम