जीपीएस सिस्टम से पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर को 

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/राजेंद्र शर्मा जती । राजस्थान में भरतपुर शहर के चांदपोल दरवाजा क्षेत्र के उल्लवल बैंक से पिछले दिनों चोरी हुई एक बाईक में लगे जीपीएस ने थाना कोतवाली पुलिस को चोरी गई बाइक तक तो पहुचा ही दिया साथ ही पुलिस के हत्थे एक ऐसा शातिर वाहन चोर सरगना भी चढ़ गया जिसने शहर के अलग अलग इलाको से करीब एक दर्जन बाइको की चोरी को कबूल किया है।

उल्लेखनीय है कि बाइक में लगे जीपीएस के आधार पर जब पुलिस मथुरा बाईपास पर अनोखी होटल के समीप एक मकान में घुसी तो यह देखकर दंग रह गयी कि इस मकान में चुराई गई कई बाइको को खोलकर उनके पुर्जे  अलग करके रखा हुआ था।

थानाधिकारी रामकिशन यादव के अनुसार गिरफ्तार बाइक चोर सरगना अम्बेडकर पार्क के पास आनंद नगर निवासी नीरज जाटव पुत्र फूल सिंह जाटव ने पूछताछ में शहर के जनाना अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सोगरिया मौहल्ला, गोवर्धन गेट, चॉदपोल दरवाजा आदि जगहो से बाईक चुराकर उन्हें 5-5 हजार रूपये में संजय कुमार पुत्र रमन लाल व ओमप्रकाश पुत्र बदले जाटव निवासी गुनसारा थाना उधोगनगर, लाला खटीक निवासी नदबई व जीतू जाटव निवासी नगला सेरी थाना उच्चैन भरतपुर को बेचना स्वीकार किया है।

आरोपी से अनुसंधान में बाइक चोरी की अनेक वारदात खुलने की सम्भावना भी पुलिस ने व्यक्त की है। बाइक चोर सरगना की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम में सहायक उपनिरीक्षक वीरविक्रम सिंह, कांस्टेबल भागीरथ सिंह 147 (विशेष सहयोग), रनवीर सिंह 2349 तथा राजकुमार 609 शामिल रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.