भरतपुर जिले की पंचायत समितियों में 539 नाम वापसी एवं 7 के निर्विरोध के बाद 1 हजार 408 उम्मीदवार मैदान में

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur / राजेंद्र शर्मा जती | जिले की 12 पंचायत समितियों में 539 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी एवं 7 के निर्विरोध के बाद 1 हजार 408 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहें हैं |

जिला निर्वाचन अधिकारी ( पंचायती राज) एवं कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पंचायती राज आम चुनाव 2021 के तहत् 18 अगस्त को 539 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी तथा 7 उम्मीदवारों के निर्विरोध घोषित होने के बाद 1 हजार 408 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहें हैं |

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सेवर में 86 उम्मीदवारों ने नाम वापसी एवं एक उम्मीदवार निर्विरोध घोषित होने के बाद 143 उम्मीदवार, बयाना में 38 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के बाद 122 उम्मीदवार , डीग में 35 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के बाद 111 उम्मीदवार , वैर में 30 उम्मीदवारों ने नाम वापसी एवं एक उम्मीदवार निर्विरोध घोषित होने के बाद 104 उम्मीदवार ,

भुसावर में 36 उम्मीदवारों ने नाम वापसी होने के बाद 98 उम्मीदवार , कुम्हेर में 37 उम्मीदवारों ने नाम वापसी होने के बाद 113 उम्मीदवार , कामां में 32 उम्मीदवारों ने नाम वापसी एवं 2 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित होने के बाद 86 उम्मीदवार , पहाडी में 48 उम्मीदवारों ने नाम वापसी होने के बाद 117 उम्मीदवार , नदबई में 47 उम्मीदवारों ने नाम वापसी एवं एक उम्मीदवार निर्विरोध घोषित

होने के बाद 170 उम्मीदवार , रूपवास में 37 उम्मीदवारों के नाम वापसी होने के बाद 96 उम्मीदवार , नगर में 72 उम्मीदवारों ने नाम वापसी एवं एक उम्मीदवार निर्विरोध घोषित होने के बाद

170 उम्मीदवार एवं उच्चैन में 41 उम्मीदवारों ने नाम वापसी एवं एक उम्मीदवार निर्विरोध घोषित होने के बाद उम्मीदवार78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहें हैं।
——————–

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.