एक दूधिया मलखान की हत्या करने के मामले में  पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर/ राजेन्द्र शर्मा जती।भरतपुर में रुदावल थाना क्षेत्र में एक दूधिया मलखान की हत्या करने के मामले में रुदावल थाना पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रुदावल थाना क्षेत्र के गांव बावरी निवासी पूजा पत्नी मुखराम गुर्जर को मलखान की निर्मम तरीके से हत्या करने के लिए साजिश रचनेके मामले में इस महिला को गिरफ्तार किया है।

एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि रुदावल थाना क्षेत्र में मलखान की अज्ञात लोगों के द्वारा 18 नवम्बर को निर्मम तरीके से जंगल में हत्या कर दी गई थी हत्या करने से पहले मृतक को गंभीर चोट देकर यातनाएं दी गई थी।

इस मामले में एसपी देवेंद्र विश्नोई ने एएसपी राजेंद्र वर्मा बयाना सीओ अजय शर्मा रुदावल थाना अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी ।

इस मलखान की हत्या के संबंध में उन्होंने बताया कि मलखान दूध का काम करता था मलखान बरोदा गांव एवं बगल में स्थित बाबरी गांव से दूध लेकर डेरी पर डालता था। इस परिवार से 10 साल से दूध लेने की बजह से उसके पारिवारिक रिश्ते हो गए थे और इस परिवार की एक महिला पूजा से मृतक मलखान के 2 साल से अवैध रिश्ते भी बन गए।

इसी दौरान 3 महीने पहले महिला की दोस्ती गांव के ही एक व्यक्ति से हो गई और उससे भी अवैध रिश्ते बन गए ।मलखान से रिश्ते खत्म करने के लिए महिला ने अपने नए पुरुष मित्र एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर मलखान को खेत से बुला कर हत्या कर दी।

इस मामले में रुदावल थाना पुलिस ने इस हत्या का खुलासा 5 दिन में ही कर दिया और आरोपी महिला पूजा पत्नी मुखराम गुर्जर 30 साल निवासी बाबरी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.