भरतपुर में बुलट मोटर साईकिल पर नम्बर प्लेट के स्थान पर अशोक स्तम्भ व बैटन क्रोस लगाने  पर मोटर साईकिल  जप्त,वीडियों देखें

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर / राजेंद्र शर्मा जती । भरतपुर में पुलिस के द्वारा निकाले गए फलेग मार्च के दौरान पुलिस के उच्चाधिकारियों के सामने एक बुलेट पहुची जिसपर यूपी नम्बर लिखा हुआ था और उसके पीछे की नम्बर प्लेट पर ऐसे चिन्ह नजर आए जिनका उच्च स्तर के अधिकारियों द्वारा सम्मान के रूप में अपनी वर्दी पर किया जाता है।

लक्ष्मण मंदिर के पास जब उच्चाधिकारी भी इस गाडी पर लगे अशोक स्तम्भ और क्रोस पेटर्न लगे को देखकर आश्चर्य में पड गए। बाद में अधिकारियों ने जब इस गाडी को रोककर गाडी के कागज मांगें लेकिन उस पर गाडी के कागजात नही होना बताया। और गाडी पर लगे अशोक स्तम्भ के बारें में पूछा तो कोई जवाब नही मिला । जब उससे नाम पता मांगा तो उसने अपना नाम बृजेश सिंह पुत्र बच्चू सिंह जाट निवासी पचौरा अछनेता उत्तरप्रदेश बताया ।

कोतवाली थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि फिलहाल इस बुलेट को 207 एमबी एक्ट में रिटेन किया गया। बुलेट मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट पर कुछ ऐसे चिन्ह मिले जो आमजन के लिए उपयोग गैर कानूनी तो है ही साथ ही उन चिन्हों का उपयोग पुलिस के उच्च स्तर के अधिकारियों द्वारा सम्मान के रूप में अपनी बर्दी पर किया जाता है। उन्होेनें बताया गया कि शहर में थाना कोतवाली पुलिस ने एक ऐसी बुलेट मोटरसाइकिल को जप्त किया है।

जिसका चालक अपनी इस बुलेट मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के ऊपर इन चिन्हों का उपयोग पीतल की प्लेट के रूप में लगाकर इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस के सम्मानित चिन्हों का इस तरह उपयोग किये जाने पर बाइक मालिक व चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। गाडी को जप्त किया गया है।

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.