
Bharatpur News / राजेन्द्रशर्मा जती । राजस्थान के भरतपुर शहर में जन्माष्टमी की रात चोरो की रही पौबारह। शहर में एक ही रात में चार जगहों पर चोरो ने बोला धाबा। चोरो ने नही बख्शा मंदिर को भी। थाना कोतवाली क्षेत्र में एक प्रोविजनल स्टोर से करीब 45 हजार की नकदी पर हाथ साफ करने के अलाबा थाना मथुरागेट क्षेत्र में इन जगहों पर चोरो ने किया ।
मोरी चारबाग स्थित एक आटा चक्की के दरवाजे का ताला तोड़ चोर गल्ले से ले उड़े नकदी। इसी मोहल्ले में चोरो ने दूसरी वारदात को अंजाम देते हुए झूलेलाल मंदिर की पेटी से उड़ाए करीब 40 हजार रुपये एक ही मोहल्ले में चोरी की दो वारदात के बाद भी चोरो का नही भरा मन।
तीसरी वारदात के रूप में चोरो ने इसी मोहल्ले में एक ऑटो को बनाया अपना निशाना। चोर इस ऑटो से चुरा ले गए बैटरी। मोरी मोहल्ले में बेखोफ घूमते एक चोर की फुटेज हुई है सीसीटीवी कैमरे में कैद।
मंगलवार सुबह मोरी चारबाग क्षेत्र के लोगो को जैसे ही पता चला तीन तीन चोरियों का तो मच गया हड़कंप। गौरतलब है कि अभी 10 दिन पहले ही अज्ञात चोरों ने एक ही रात में थाना मथुरागेट क्षेत्र के मोहल्ला सेड का मड पर किराने के एक बड़े गोदाम तथा थाना अटलबन्ध के जामा मस्जिद स्थित दो दुकानों को बनाया था अपना शिकार शहर में धड़ाधड़ होने लगी चोरियों के बाद लोगो मे व्याप्त हो रहा है डर।