भरतपुर में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की तैयारियों को लेकर यूआईटी ऑडिटोरियम, भरतपुर में कार्यशाला आयोजित हुई

भरतपुर / राजेंद्र शर्मा जती। भरतपुर में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की तैयारियों को लेकर यूआईटी ऑडिटोरियम, भरतपुर में कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में संभाग के नगर विकास न्यास, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, नगर निगम भरतपुर, नगर परिषद सवाईमाधोपुर, धौलपुर, करौली, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी एवं समस्त नगर पालिकाएं भरतपुर संभाग के ईओ, नगर पालिका चेयरमेन, सभी आए सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यशाला में स्वायत्त निकाय विभाग निदेशक हद्धेश कुमार शर्मा, एडीएम व उपनिदेशक डीडीआर बीना महावर, भरतपुर नगर निगम आयुक्त कमलराम मीणा, प्रभारी मारादीन रिणवा, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा सहित अधिकारी मौजूद रहे।

स्वायत्त निकाय विभाग निदेशक हद्धेश कुमार शर्मा , संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बताया कि कार्यशाला के दौरान राजस्थान सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान के पिछले कार्यो की समीक्षा की गई, और आगे होने वाले कार्यकर्मो के बारें में जानकारी दी गई जिसमें 15 जुलाई से नए रूप में वार्ड/कॉलोनीवार शिविरों के आयोजन के संबंध में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ ।

जिसमें राज्य सरकार द्वारा अभियान को लेकर जारी आदेश परिपत्रों की समीक्षा की। जैन ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को इन परिपत्रों में आमजन को अधिक से अधिक रियायतध्छूट का लाभ पहुंचाएं। उन्होनें बताया कि जेडीए 15 मई से वापस शिविर शुरू कर रहा है। इसलिए आमजन को अधिक से अधिक संख्या पट्टे जारी करें।