अगर रीट मामले में मेरे पे एक भी आरोप सिद्ध होता है तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूँगा – डॉ.सुभाष गर्ग

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर (राजेन्द्र शर्मा जती)। राज्य में चल रहें रीट परीक्षा (Reet exam) धांधली के मामले को लेकर तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर इस रीट मामले में उनके ऊपर एक भी आरोप सिद्ध होता है तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।

कुछ शिक्षकों की वजह से रीट प्रकरण में शर्मसार होना पड़ा।इससे पहले जब वे भरतपुर पहुंचे तो एबीवीपी कार्यकर्ता उनके काफिले के आगे लेट गए। इस पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया।

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने एक कार्यक्रम में शिरकत करते समय कार्यक्रम को संबोधन करने के दौरान दिया। यहां उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए गए अभियान पायलट प्रोजेक्ट रक्ताल्पता नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में उन्होंने रीट धांधली मामले का जिक्र करते हुए कहा कि आरोप सिद्ध होते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे। बोले- 001 पर्सेट भी आरोप साबित हो जाए, आरोप लगाना तो बड़ी बात है। किसी के बारे में कुछ भी कह देना आसान बात है। उसी दिन मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।

रीट प्रकरण में उन्होंने कुछ टीचर को भी निशाने पर लिया। कहा, मैं राजनीति में सिर्फ इसलिए आया क्योंकि शिक्षक रहा हूं। शिक्षक थोड़ा संवेदनशील होता है। हालांकि कुछ शिक्षकों की वजह से हमें कई बार शर्मसार होना पड़ता है। जैसे रीट के प्रकरण में देखा जा रहा है।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.