Bharatpur news / राजेन्द्र शर्मा जती । मथुरा गेट थाना पुलिस ने हत्या के मामले में दो महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। मथुरा गेट थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि विगत 7 मई को जमीनी विवाद के चलते शहर की हरिजन बस्ती में दो पक्षो में झगड़ा हो गया था।
जिसमे मनीष और संजय नाम के युवकों ने बहादुर नाम के
व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी थी जिसमे बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली तभी पुलिस ने एक आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन संजय वारदात के दिन से ही फरार था जिसकी कई
दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस फरार आरोपी संजय को उसके फोन की लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही थी पुलिस को आरोपी की लोकेशन उत्तरप्रदेश
के गोवर्धन पर मिली लेकिन आरोपी को पुलिस के बारे में जैसे ही पता लगा तभी वह ग्वालियर भाग गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसकी मोबाइल लोकेशन
के आधार पर ग्वालियर से गिफ्तार कर लिया है।