Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती।राजस्थान में भरतपुर की सेवर थाना पुलिस ने आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे पॉवर बाइक के साथ हथियार भी जप्त किये है।
थानाधिकारी अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की एक टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वमनपुरा पुल के नीचे धर्मपुरा अण्डरपास के पास अवैध कटटा व जिन्दा कारतूस लेकर घूमते हुए मनसुख उर्फ मनसो पुत्र खूबीराम जाट उम्र 28 साल निवासी जाटोली
रथभान थाना चिकसाना, छोटू उर्फ गुड्डू पुत्र ओमी ठाकुर उम्र 24 साल निवासी सलेमपुर बैकुंठ बिहार कोलोनी थाना हाईवे मथुरा उत्तरप्रदेश ब नहना ठाकुर पुत्र पप्पू ठाकुर उम्र 20 साल निवासी बडीरी थाना अछनेरा
उत्तरप्रदेश को गिरफतार कर उनके कब्जे से एक देशी कटटा 315 बोर मय 6 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये गए। बताया गया कि गिरफ्तार युवक पलसर पॉबर बाईक से रैकी कर सुनसान स्थान पर कटटे की नोंक पर
बरदातो को अंजाम देते है। पुलिस ने बाइक UP 86 Y 5954 को भी जप्त किया है। आरोपी युवक पूर्व में भी अवैध हथियार की नोंक पर चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, लूट जैसी कई वारदातों को अंजाम दे चुके है।
युवको की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल चन्द्रशेखर, सुन्दर, राजेश ब राहुल 1835 की भूमिका रही उल्लेखनीय।