आचार संहिता उल्लंघन करने पर हिंडौन विधायक राजकुमारी जाटव की 2 कारें जब्त

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भरतपुर (राजेंद्र जती)। राज्य में आचार संहिता लगने के बाद भी सांसद विधाय और विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा उनके वाहनों पर सांसद, विधायक और अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के फोटो लगाकर वाहन चलाने का मोह नहीं है। सत्ता पक्ष के लोग इसके अधिक उपयोग कर रहे हैं। भरतपुर में निर्वाचन अधिकारी द्वारा आचार संहिता की पालना कर के लिए लगाए गए फ्लांइगस्क्वायड दल द्वारा रविवार को हिंदुस्तान की भाजपा विधायक राजकुमारी जाटव के दो वाहनों को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में जप्त किया गया है एक दिन पहले भरतपुर के सांसद प्रतिनिधि के नाम लिखे वाहन को जप्त किया गया है। यह तीनों वाहन वाहनधारी पार्टी के नेताओं के हैं।

बताया जाता है कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आचार संहिता की पालना के लिये लगाये गये फ्लांइग स्क्वायड दल के प्रभारी प्रोफेसर मानसिंह मीणापुलिस दल के साथ मथुरा बाईपास पर अनोखी होटल के पास जा रहे थे कि हिण्डौन की विधायक राजकुमारी अपने दो वाहनों के साथ जा रही थी कि रास्ते में मथुरा बाईपास पर दल की निगाह गाड़ी पर पड़ गई जिन्होंने गाड़ी को रोककरविधायक को आचार संहिता का उल्लंघन करने की बात कही और उनकी गाड़ी को जप्त
कर लिया। इन दोनों वाहनों पर आगे विधायक लिखा हुआ था और शीशे पर पीएममोदी एवं सीएम की फोटो लगी हुई थी वहीं वाहनों के पीछे शीशे पर गौरव
यात्रा के पोस्टर पर मोदी, वसंुधरा राजे एवं स्वयं विधायक राजकुमारी जाटव
सहित अन्य नेताओं के फोटो लगे हुए थे। एक गाडी में स्वयं विधायक मौजूद
थीं। पावरपक्ष की विधायक होने की वजह से जिला निर्वाचन अधिकारीएवन उडनदस्ते पर दब बनाने के लिए राज्य के वरिष्ठ नेताओं और
अधिकारियों के फोन भी करवाये निर्वाचन नेपाल नहीं किया गया है और नहीं, वाहनों को लेना, मंगलवार, पुलिस दल, थाने पर पहुंचे। पुलिस द्वार आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।