गुर्जर आंदोलन -रेलवे ट्रैक सड़कें जाम, ट्रैक पर लगे टेंट तंबू ,नाच गान और चाय नाश्ता,आमजन परेशान

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bharatpur News/ राजेन्द्र शर्मा जती । गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर आज आंदोलन का छठा दिन है गुर्जरों द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक और सड़कें दोनों ही जाम कर रखे हैं तो वही ट्रैक पर ही गुर्जरों ने टेंट तंबू लगा लिए हैं वहीं डीजे पर नाच गान चाय नाश्ता भोजन सब कुछ वही पर है इसे यूं कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि गुर्जरों ने रेलवे ट्रैक पर ही अस्थाई आशियाना बना लिया है । आंदोलन के कारण आमजन और व्यापारी अच्छे खासे परेशान हैं ।

बयाना मे गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आज छटवा दिन है और गुर्जर समाज के लोग अभी भी पटरियों पर डटे हुए है ।  दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग के अलावा बयाना हिंडोन सड़क मार्ग भी है 6 दिन से बन्द पड़ा हुआ है तथा आंदोलन स्थल पर दंगल रसिया गाकर मनोरंजन कर रहे है ।

और ट्रेक पर ही नास्ता व भोजन लेकर अपनी दिन चर्या बना रहे है ट्रेक पर एक टेंट लगा हुआ है रात को उसी टेंट के अंदर आन्दोलन कारी सो रहे है,कर्नल किरोडी सिह बैसला और सरकार के बीच आज वार्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है तो वही
बयाना नहरा क्षेत्र के पंच पटेलो ने की रेलवे ट्रेक से हटने की अपील की गई है गाँव शेरगढ़ में गुर्जर समाज के लोगो ने पंचायत कर आंदोलन को समाप्त करने की अपील करते हुए कहा कि इस समय दीपावली व शादी विवाह का सीजन है ,आंदोलन से सभी व्यवसाय प्रभावित हो रहे है,तथा काफी समय से युवा कास्टेबल भर्ती को लेकर तैयारी कर रहे जन्हें अपना एग्जाम देने के लिए जाना पड़ रहा हैं।

क्षेत्र में 7 दिन से इंटरनेट सेवा बन्द होने से जरूरी कार्य नही हो पा रहे है ,तथा ऑनलाइन क्लास व ई मित्र की दुकान भी ठप पड़ी है ।  बयाना के बाजार में भी आंदोलन का असर पड रहा है ,बाजार सुना पड़ा हुआ है और,व्यापारी पहले कोरोना से परेशान अब आंदोलन से भी हुए परेशान हो रहे है ।  ट्रेन बंद होने से व्यापारी माल लेने नही जा पा रहे है ।  पहले से व्यापरियों ने ट्रेन के लिए रिजर्वेशन करा रखा था अब उसको कैंसिल कराना पड़ रहा है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम